मध्य प्रदेश पत्रकार संघ शहडोल का होली मिलन समारोह रंगोत्सव का रंगारंग संगीत में कार्यक्रम संपन्न
महिला एवं वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे एवं पत्रकारों की गरिमामय उपस्थिति
शहडोल । शहडोल के पत्रकार सच्चे और ईमानदार हैं। वे अपनी जान जोखिम में रखकर पूरी निष्ठा से सीमित संसाधनों के बावजूद अपना कर्तव्य निभाते हैं। यह उद्गार जिले के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने मध्य प्रदेश पत्रकार संघ शहडोल द्वारा 20 मार्च को भारती पैलेस में आयोजित होली मिलन समारोह के रंगोत्सव से कार्यक्रम में व्यक्त किया।
पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि मध्य प्रदेश पत्रकार संघ शहडोल द्वारा बहुत ही शानदार और गरिमा में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया है इसके लिए संगठन के जिला अध्यक्ष अजय जायसवाल एवं उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है।
होली मिलन समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं वित्त विकास निगम की चेयरमैन श्रीमती अमिता चपरा एवं विशिष्ट अतिथि जिले की लोकप्रिय कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने अपनी गरिमा में उपस्थिति दर्ज करा कर जहां एक और पत्रकारों को गुलाल लगाया वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश पत्रकार संघ शहडोल द्वारा आयोजित रंगोत्सव कार्यक्रम की इधर से सराहना की।
फूलों के गुलदस्ते एवं मालाओं से हुआ स्वागत
मध्य प्रदेश पत्रकार संघ शहडोल के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का फूलों के गुलदस्ते एवं मालाओं से स्वागत किया गया तथा उन्हें गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी दैनिक शहडोल टाइम्स के संपादक कमलेश चंद्र पांडे दैनिक समय के उप संपादक दिनेश अग्रवाल वरिष्ठ साहित्यकार संपादक एवं प्रकाशक डॉ प्रियंका त्रिपाठी जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री प्रतीक खरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक जब झूम उठे
पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी पत्रकारों के साथ रंगोत्सव के इस कार्यक्रम में गीत संगीत कार्यक्रम के दौरान अपने आप को नहीं रोक पाए और पत्रकारों के साथ झूम उठे। मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक खूब नाचे और सभी को उल्लास और उमंग से सराबोर कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी ने पत्रकारों के आग्रह पर शानदार मनमोहक गीत भी प्रस्तुत किया जिसके कारण तालियों की गड़गड़ाहट से सभा स्थल गूंज उठा।
वरिष्ठ संपादक ने भी की प्रशंसा
दैनिक शहडोल टाइम्स के संपादक वयोवृद्ध पत्रकार कमलेश चंद्र पांडे ने अपने उद्बोधन में मध्य प्रदेश पत्रकार संघ शहडोल के रंगों से कार्यक्रम की खुले दिल से सराहना की और कहा कि मध्य प्रदेश पत्रकार संघ शहडोल के जिला अध्यक्ष अजय जायसवाल विभिन्न संगठनों में के अध्यक्ष रहते हुए अनेक बार ऐसे भव्य आयोजन कर चुके हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि वास्तव में प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा शहडोल जिले के पत्रकार ईमानदार और सच्चे हैं।
इन्होंने भी दी प्रस्तुति
वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक समय के उप संपादक दिनेश अग्रवाल नए चुटकुले सुना कर एवं कवित्री रमा पदम के अलावा युवा पत्रकार प्रकाश जायसवाल ने मनमोहक गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को तालियां बजाने के लिए विवश कर दीया। जिला अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र त्रिपाठी ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए मनमोहक गीत सुनाया।
स्वागत उद्बोधन
मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के शहडोल जिले के अध्यक्ष अजय जायसवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अतिथियों का हृदय से अभिनंदन किया वही संगठन के समस्त पदाधिकारियों पदाधिकारियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। अजय जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा यह संगठन पत्रकारों के हित एवं समाज कल्याण के लिए कार्य करता रहेगा। श्री जायसवाल ने कहा कि 2 वर्ष के कोविड-लॉकडाउन के कारण पूरा भारत होली का त्यौहार नहीं मना सका था इसलिए मध्य प्रदेश पत्रकार संघ केे संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय शुक्ला के दिशा निर्देशन में रंगोत्सव का आयोजन किया गया है ताकि पत्रकार मित्रों एवं समाज के सभी वर्गों मैं उमंग और उल्लास का संचार हो सके।
इनकी रही सहभागिता
होली मिलन समारोह के इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष कमलेश्वर श्रीवास्तव गोपालदास बंसल डीएन सोंधिया महासचिव विनय केवट प्रवक्ता अरविंद द्विवेदी एवं राहुल मिश्रा संगठन सचिव सुरेंद्र नामदेव निलेश त्रिवेदी मोहम्मद हसन दीपक चतुर्वेदी सचिव नरेश वर्मा राज बहोर यादव गणेश केवट सह सचिव विश्व भूषण पांडे किशन शानपाल विवेक पांडे एवं कन्हैया यादव के अलावा कार्यकारिणी सदस्य कमलेश दहिया दहिया एवं गणेश केवट के अलावा पंडित शंभू नाथ कॉलेज के सेवानिवृत्त मुकेश सोनी भाजपा नेत्री श्रीमती कल्पना सोनी सेवानिवृत्त शिक्षक अनिल सोनी ने उपस्थिति दर्ज करा कर एवं कार्यक्रम में सहयोग करके सहभागिता दर्ज कराई । आभार प्रदर्शन संगठन के महासचिव विनायक केवट ने किया।
बिलासपुर के आर्केस्ट्रा के कलाकार आशीष नामदेव महिला कलाकार अंबे गुप्ता में भी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इस आर्केस्ट्रा टीम ने होली के त्यौहार से संबंधित गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में उमंग और तरंग उत्पन्न कर दिया जिसस
श्रोता गण झूम उठे।
।
1 Comments
सभी वरिष्ठ जनों को सादर नमन
ReplyDelete