Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

मनोज टीवीएस को मिला एक्सीलेंस अवार्ड




       शहडोल। टीवीएस मोटर कंपनी के संभागीय मेन डीलर मनोज टीवीएस शोरूम को एक बार फिर कंपनी ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में टीवीएस गाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ बिक्री, सर्विसिंग,फायनेंस व अन्य सुविधाओं पर एक्सीलेन्स अवार्ड से नवाजा है। राजधानी भोपाल के होटल रेडिएसन में टीवीएस  मोटर कंपनी के मध्यप्रदेश व छतीसगढ़ के मेन डीलर कॉन्फ्रेस में टॉप डीलर का बेस्ट एक्सीलेन्स अवार्ड मनोज  टीवीएस शहडोल को प्रदान किया गया है।
    मनोज टीवीएस शोरूम को यह पुरस्कार सेल्स परफॉरमेंस में बेहतर कार्य के लिए दिया गया। टीवीएस मोटर कंपनी के इस कॉन्फ्रेंस में कंपनी के  नेशनल वाइस प्रेसिडेंट यूबी पाण्डे, जनरल मैनेजर रविन्द्र चौहान, जोनल मैनेजर अंकित टंडन,एरिया मैनेजर विष्णुकांत ,टीवीएस सीएस जोनल हेड देवेश तिवारी,ट्रेटरी मैनेजर सेल्स सौरभ दबे अनुकूल श्रीवास्तव, विकास, जतिन, सोमेश के साथ सेंट्रल व एरिया ऑफिस के अधिकारियों व मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के चुनिंदा मेंन डीलरों मे से मनोज टीवीएस शहडोल के डायरेक्टर मनोज गुप्ता व अन्य के अलावा सभी ट्रेटरी मैनेजर, सेल्स,सर्विस,फाइनेंस के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। मनोज टीवीएस को मिले इस उपलब्धि के लिए मनोज टीवीएस परिवार के शुभचिंतको परिजनो व इस्ट मित्रगणो ने बधाई देते हुए उज्जल भविष्य की कामना की ।
 टीवीएस मोटर कंपनी के इस कॉन्फ्रेंस में डीलरों को सेल्स परफार्मेंस,आगामी दिनों में आने वाले शादी समारोह एवं नवरात्र सहित अन्य त्योहारों की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों ने डीलरों को मार्गदर्शन देते हुए उनकी विभिन्न समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। कंपनी के अधिकारियों ने डीलरों से कहा है कि त्यौहार के दौरान शोरूम में कंपनी के सभी मॉडल तथा  कलर की उपलब्धता बनाए रखें।मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर राजेश गुप्ता,मनोज गुप्ता व योगेश गुप्ता ने मनोज टीवीएस को मिले एक्सीलेन्स अवार्ड के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां कि यह सभी के स्नेह,सहयोग आशीर्वाद व मार्गदर्शन का प्रतिफल है। उन्होंने आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की है।
 मनोज टीवीएस के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने सभी का आभार प्रगट करते हुए कहा कि कंपनी के मंशानुरूप हमारे शोरुम में नए उत्पाद के सभी मॉडल-कलर्स की गाड़ियों उपलब्ध रहती है।

Post a Comment

0 Comments