मेडिकल वार्ड के रिनोवेशन कार्य का लिया जायजा
चिकित्सक की सुविधाओं का लाभ लेने आए मरीजों से की चर्चा
शहडोल 26 मार्च l- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय शहडोल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ओपीडी सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड, ड्रेसिंग रूम, वेटिंग हाल, लैब, प्रसूति कक्ष, पोषण पुनर्वास केन्द्र, एसएनसीयू, स्टाफ एवं सिविल सर्जन कक्ष, औषधि वितरण कक्ष सहित महिला व पुरूष सर्जिकल एवं मेडिकल वार्डों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न स्थानों में टूटे हुए टाइल्स निकलवाकर नए आधुनिक टाइल्स लगवाने के निर्देश सिविल सर्जन को देते हुए कहा कि टूटे हुए टाइल से मरीज, डॉक्टर्स एवं अन्य लोगों को चोट लग सकती है। नए टाइल्स लगने पर यह व्यवस्थित हो जाएगा। इस दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में बेहतर साफ-सफाई एवं स्वच्छता बरतने के सख्त निर्देश सिविल सर्जन को दिए।
ऑपरेशन थिएटर में गई मैडम
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया तथा ऑपरेशन थिएटर में चिकित्सकीय सुविधाओं के संबंध में सिविल सर्जन से जानकारी प्राप्त करते हुए ऑपरेशन थिएटर में ड्यूटी लगाए गए डॉक्टर्स की भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने श्रीमती मालती गुप्ता निवासी पुरानी बस्ती शहडोल जिनका ऑपरेशन थियेटर में चल रहा था, उनके परिजनों से चर्चा की तथा चिकित्सकीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
सिविल सर्जन से ड्यूटी
डॉक्टरों की ली जानकारी
जिला चिकित्सालय के ओपीडी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सिविल सर्जन से ओपीडी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर्स के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें निर्देशित किया कि सभी डॉक्टर्स समय पर आएं और जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराएं। इस दौरान कलेक्टर ने ओपीडी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर्स के लिस्ट का भी अवलोकन किया तथा निर्देशित किया कि सभी डॉक्टर्स अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठापूर्वक करें।
रिनोवेशन कार्य का अवलोकन
इस दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय शहडोल के मेडिकल वार्ड के रिनोवेशन कार्य का अवलोकन किया तथा रिनोवेशन कार जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश सिविल सर्जन को देते हुए कहा कि रिनोवेशन कार्य वर्तमान समय में चिकित्सकीय सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए करवाएं। जिससे चिकित्सकीय सुविधाएं बेहतर एवं सरल हो सके। इस दौरान कलेक्टर ने ओपीडी के बाहर इलाज कराने आए हुए चुन्ना लाल पयासी, सावित्रीबाई, रामवती सोनी, प्यारे लाल सिंह सहित अन्य लोगों से जिला चिकित्सालय के प्रबंधन, डॉक्टर्स के व्यवहार तथा चिकित्सकीय सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने इनके चिकित्सक की पर्ची एवं दवाइयों का भी अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल डॉ० जी.एस. परिहार, जिला आबकारी अधिकारी सतीश कुमार कश्यप, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमान सोनारे, जिला नोडल अधिकारी डॉ० पुनीत श्रीवास्तव सहित जिला चिकित्सालय का अमला उपस्थित था।
0 Comments