Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कमिश्नर कार्यालय प्रांगण में खेली गई फूलों की होली

मध्य प्रदेश पत्रकार संघ शहडोल ने निभाई सहभागिता
शहडोल। रंग पंचमी के अवसर पर मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय प्रांगण में फूलों की होली खेली गई। रंगों के इस पर्व पर कमिश्नर राजीव शर्मा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सुगंधित फूलों की होली कुछ इस कदर खेली गई की उपस्थित सभी जनों के मन में उमंग और उल्लास का संचार हो गया और सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कलाकारों द्वारा फाग गीतों का संगीतमय आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में संभाग आयुक्त राजीव शर्मा एडीजी डीसी सागर सीसीएफ पीके वर्मा शहडोल कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य अनूपपुर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा शहडोल पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी डीपीसी मदन त्रिपाठी जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह बघेल मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं संभाग के वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल उपाध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव महासचिव विनय केवट संगठन सचिव मोहम्मद हसन सह सचिव विश्व भूषण पांडे प्रवक्ता राहुल मिश्रा के साथ ही मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे और सभी ने फूलों की होली में अपनी सहभागिता दर्ज कराई और लोकप्रिय कमिश्नर राजीव शर्मा को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन दिलीप अग्रवाल ने किया।

Post a Comment

0 Comments