इंटरनेशनल स्तर पर टूरिस्टो को बेहतरीन सुविधा एवं सेवा प्रदान करने का संकल्प
शहडोल। शहडोल संभाग का लोकप्रिय होटल विलासा का अब चॉइस होटल्स इंडिया से टाई अप हो गया है। 14 मार्च सोमवार को इसकी शानदार लांचिंग भी हो गई।
इस अवसर पर होटल विलासा के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार चमडिया ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि होटल विलासा मध्य प्रदेश के बुढार में स्थित पहला सर्व सुविधा युक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर का संस्थान है जो आए हुए मेहमानों को कुशल सेवाओं का अनुभव प्रदान करता है। इसी कड़ी में अब हम चॉइस होटल इंडिया के साथ एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं।
राजेश चमडिया ने आगे बताया कि कंफर्ट इन विलासा ग्राहकों की सेवा में सदैव तत्पर रहता है रेलवे स्टेशन के निकट स्थित हमारा प्रतिष्ठान तीर्थयात्री व्यापारियों और टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करता है। आज चॉइस होटल इंडिया के सीईओ विलास पवार जी उपस्थित हैं जिनके साथ आज हमें मध्य प्रदेश के बुढार में अपनी सेवा का विस्तार करते हुए खुशी महसूस हो रही है। हमें भरोसा है कि हमारा यह प्रयास इस बुढार शहर के साथ पूरे शहडोल संभाग में यात्रियों की जरूरतों को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि हमें चॉइस होटल के साथ साझेदारी करने में काफी खुशी महसूस हो रही है और अब हम अपने मेहमानों को और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। स्थानीय लोगों के बीच हमारा प्रतिष्ठान एक पसंदीदा विकल्प है शहर के मध्य स्थित हमारा होटल अनुकरणीय सेवा व शानदार साज-सज्जा के लिए हमें सबसे ऊपर रखता है । हमारे यहां सुविधाजनक रूप से आंतरिक सज्जा के साथ स्टाइलिश कमरे उपलब्ध है वही स्वाद के लिए 24 घंटे बहु व्यंजन और फरमाइश कैफे हैं ।अतिथियों की सुविधा के लिए लॉन्ड्री वेटर और फिटनेस सेंटर भी मौजूद है मेहमानों की कारोबारी जरूरतों का भी पूरा ध्यान रखते हैं ।सामाजिक सरोकारों की मेजबानी के लिए हम बेहतरीन लाइन और डिजाइनर बाथरूम की सुविधा भी प्रदान करते हैं आराम दे प्रवास व शानदार भोजन व्यवस्था के लिए बिलासा हमेशा प्रयासरत रहता है।
चॉइस होटल के सीईओ विलास पवार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि चॉइस होटल इंडिया की सबसे बड़ी लॉन्चिंग कंपनी में से एक है चॉइस होटल इंटरनेशनल की पूर्ण स्वामी वाली सहायक कंपनी है जो दुनिया में 7 हजार से अधिक होटलों के साथ दुनिया में सबसे बड़े और व्यापक लॉन्चिंग फ्रेंचाइजर में से एक है । उन्होंने यह भी बताया कि भारत में अब तक 54 शहरों में चॉइस होटल खुल चुकी है और यात्रियों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि होटल विलासा और चॉइस होटल दोनों मिलकर शहडोल संभाग के अमरकंटक तीर्थ स्थल एवं बांधवगढ़ नेशनल पार्क में आने वाले टूरिस्ट को शानदार सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करेगी।
0 Comments