Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन

शहडोल। अदम्य खेल अकादमी गुवारी के द्वारा प्रतिभा खोज अभियान के तहत दौड़ प्रतियोगिता व क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया।
 दौड़ महिला व पुरुष वर्ग मे आयोजित कर के 600मी•,1000मी• व 1600मी• की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
जीतने वाले प्रतिभागियों के नाम
●600 मी• मे अभिलेश राठौर ने प्रथम,पंकज सिंह ने द्वितीय व लोकेश सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
●600 मी• महिला वर्ग मे मीना चौधरी ने प्रथम,हेमवती सिंह ने द्वितीय व पुनम सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
●1000 मी• मे रवि राजपूत ने प्रथम,अंकित रौतिया ने द्वितीय व शुभम राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
●1000 मी• महिला वर्ग मे कमलवती ने प्रथम,आरती देवी ने द्वितीय व पुष्पा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
●1600 मी• मे  हरिदास मरावी ने प्रथम,जितेन्द्र सिंह ने द्वितीय व धीरज प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जीते हुए सभी प्रतिभागियों को मेडल,प्रमाण-पत्र,टी-शर्ट प्रदान किया गया।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीताराम राठौर जी विशिष्ट अतिथि बबलू राठौर जी,कार्यक्रम अध्यक्ष किरण राठौर जी कार्यक्रम प्रभारी भीमसेन यादव जी कार्यक्रम संयोजक मुकेश राठौर जी,पंकज द्विवेदी,श्रीकान्त यादव,विवेक यादव,वीरेंद्र रैदास,केदार,रामखेलावन,शोभई गोंड,बुद्धू यादव,धनीराम गोंड,सुखलाल गोंड,विकाश मिश्रा सहित अदम्य खेल अकादमी गुवारी के पदाधिकारीगण सभी खिलाड़ियों व ग्रामीणो की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments