रेंजर डिप्टी रेंजर एवं फॉरेस्ट गार्ड अपनी ड्यूटी से रहते हैं नदारद
शहडोल। दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत शहडोल वन परिक्षेत्र के बरखेड़ा बीट में जंगलों की अवैध कटाई हो रही है। जिम्मेदार रेंजर विश्वकर्मा डिप्टी रेंजर निगम एवं फॉरेस्ट गार्ड अपनी ड्यूटी के प्रति इतने उदासीन हैं और उन्हें अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही करने की आदत सी पड़ गई है।
वन समिति बरखेड़ा के अध्यक्ष बबलू सिंह एवं गांव के अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने कहा है कि डिप्टी रेंजर का कार्यालय बरखेड़ा में है परंतु वे कभी नहीं आते। सभी ग्राम वासियों ने यह भी आरोप लगाया कि जंगलों की अवैध कटाई में 1 कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मिलीभगत की भी पूरी पूरी संभावना है।
इसके अलावा यह भी आरोप है कि पौधारोपण एवं वनों की साफ सफाई के कार्य में फर्जी बिल बनाकर अपनी जेब भरी जा रही हैं और शासन का तथा वन विभाग को आर्थिक रूप से क्षति पहुंचाई जा रही है।
वन समिति के अध्यक्ष बबलू सिंह ने डीएफओ एवं सीसीएफ जैसे वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया है कि रेंजर डिप्टी रेंजर एवं फॉरेस्ट गार्ड के कार्यों की जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर इनके विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए।
0 Comments