Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने किया बच्चों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

कोरोना के विरुद्ध वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार - वंदना वैद्य

शहडोल 23 मार्च ।- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा है कि कोरोना के विरुद्ध वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है। तीसरी लहर में यह स्पष्ट हो गया कि जिले में टीकाकरण के व्यापक कव्हरेज के परिणाम स्वरूप, जिले वासियों को गंभीर परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा। मेरी 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और उनके माता-पिता से निवेदन है कि वे जल्द से जल्द टीकाकरण कराएँ, ताकि चौथी लहर की संभावना बनने पर, वयस्कों के साथ-साथ बच्चे भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहे। शासन का प्रयास है कि बच्चे सुरक्षित रहें और स्कूल, खेल गतिविधियाँ तथा सामान्य जीवन बिना भय के चलता रहे। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। 
      शहडोल नगर की कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में टीकाकरण महा अभियान शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमन सोनारे, जिला नोडल अधिकारी डॉ० पुनीत श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य अमला उपस्थित था। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि यह टीकाकरण, चिन्हित विद्यालयों तथा शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में होगा। कलेक्टर ने कहा कि आज शहीद दिवस अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की वीरता और शहादत को स्मरण करने का दिन है। कलेक्टर ने बच्चों के टीकाकरण का शुभारंभ कर बच्चों से संवाद भी किया। उन्होंने पूछा कि किसी को वैक्सीन लगवाने में डर तो नहीं लग रहा है। इस पर बच्चों ने पूरे जोश और निर्भयता से टीका लगवाने के लिए अपनी सहमति जताई। कलेक्टर ने टीका लगवाने के लिए बच्चों के उत्साह और साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह टीका पूर्णत: सुरक्षित है। इससे कोई परेशानी नहीं होगी।कलेक्टर पल्लवी, आस्था, पूजा, पायल, कृष्णा, विवेक सहित अन्य बालकों से टीकाकरण के पश्चात उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

Post a Comment

0 Comments