Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

स्वच्छ प्राणवायु स्वस्थ्य जीवन का आधार- विधायक जयसिंहनगर
वृक्ष है धरा का आभूषण- कमिश्नर
पौधरोपण के साथ-साथ रख-रखाव जरूरी- एडीजी 
प्राणवायु के लिए पौधरोपण आवश्यक- कलेक्टर
पौधरोपण महा अभियान के तहत कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर में

शहडोल 02 मार्च ।-  जहां सांस है वहां जीवन की आस है। स्वस्थ्य जीवन के लिए प्रदूषणमुक्त हवा आवश्यक है सभी को पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के कार्य के साथ-साथ यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जिन पौधों का रोपण किया गया है उनका सही रख-रखाव भी हो तभी हमारा पौधरोपण महा अभियान सफल हो सकेगा इस पौधरोपण महा अभियान में सभी अपनी सहभागिता निभाएं और हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ आवश्य लगाए, क्योंकि वृक्ष है तो जीवन है। उक्त उद्गार विधायक जयसिंहनगर  जयसिंह मरावी ने जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम कंचनपुर में आयोजित पौधरोपण महा अभियान में पौधरोपण करते हुए व्यक्त किये। 
     कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल  राजीव शर्मा ने पौधरोपण के पश्चात् कहा कि वृक्ष धरा का आभूषण है इसे सभार कर एवं संयोकर रखना हम सबका दायित्व है। कमिश्नर ने छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती सुलोचना बट्टे को निर्देशित किया कि पौधरोपण के बाद वृक्षों को समय पर पानी दिया जाए और इनके रख-रखाव का उचित प्रबंधन भी किया जाए। उन्होंने कहा कि छायादार एवं फलदार पेड़, नीम, जामुन, आम, इमली आदि के पेड़ अधिक से अधिक संख्या में लगाए जाए जिससे छाया के साथ-साथ फल भी प्राप्त हो। 
इस मौके पर एडीजी  डी.सी. सागर ने कहा कि पौधरोपण के साथ-साथ उनका रख-रखाव किया जाए तभी हम इस महा अभियान को सफल बना सकेंगे। शासन का उददेश्य है कि पर्यावरण प्रदूषण को वृक्षारोपण कर कम किया जा सकें, जिससे स्वच्छ प्राणवायु सभी को मिल सकें।
 इस मौके पर विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि आज प्रदूषण बहुत अधिक बढ़ गया है और हमारा पर्यावरण दूषित हो गया है इसको कम करने के लिए प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक जिले में अधिक से अधिक पौधरोपण कराया जा रहा है। हम सभी को बढ चढ़कर इसमें सहभागिता निभाना चाहिए।  
      कलेक्टर ने श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि प्राणवायु के लिए पौधरोपण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण में दूषित हवा को कम कर पर्यावरण संतुलन किया जा सकता है। जिससे हम सभी स्वच्छ हवा प्राप्त कर सकते है और पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हर व्यक्ति को अपनी सहभागिता निभाकर राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निर्वहन करना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि 5 मार्च 2022 तक पौधरोपण का महा अभियान चलाया जा रहा है पौधरोपण के पश्चात् एन्रायड़ फोन वाले लोग वायुदूत ऐप डाउनलोड कर फोटो अपलोड कर सकते है जिनके पास साधारण फोन है वे दूरभाष क्रंमाक- 0755-2706666 पर मिस कॉल कर अपना पंजीयन करा सकते है। 
     इस मौके मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  हिमांशु चंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह मरावी, ब्लाक जनपद पंचायत अध्यक्ष सोहागपुर श्रीमती मीरा कोल, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री रणजीत सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री निर्देयाक शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं समाजसेवी  कमलप्रताप सिंह,  भूपेन्द्र मिश्रा,   धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments