अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में बरसेगी काव्य रस धारा
शहडोल -श्री राम वन गमन काव्य यात्रा राष्ट्रीय कवि संगम के शहडोल जिले के प्रभारी प्रकाश जगवानी जी ने जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आयोजित श्रीलंका से अयोध्या आ रही श्रीराम रथयात्रा (श्रीराम-जानकी-लखन-हनुमान सहित) 30 मार्च दोपहर 3 बजे कॉलेज तिराहा बुढ़ार 3 1/2बजे हवाई अड्डा लालपुर, 4 बजे जमुई एवं 5 बजे गाँधी चौक, शहडोल पहुंच रही है। आयोजक समिति राष्ट्रीय कवि संगम शहडोल ने धर्मानुरागियों, रामभक्तों, महिलाओं व पुरुषों से अनुरोध किया है कि अधिकाधिक संख्या में ईष्टमित्रों सहित उपस्थित होकर श्रीराम रथ का स्वागत, अभिनंदन एवं पावन चरण पादुका का पूजन कर पुण्य लाभ प्राप्त करें तथा शाम 7 बजे मानस भवन शहडोल में कवि सम्मेलन "एक शाम राम के नाम" में उपस्थित होकर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार, कवि, गायक बाबा सत्यनारायण मौर्य एवं अन्य देशभक्त रामभक्त कवियों को सुनकर राष्ट्र जागरण एवं धर्म जागरण की जोत जगाऐं। यात्रा प्रभारी श्री जगवानी जीने शहडोल जिले की आम जनमानस से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति होकर धर्म लाभ उठाएं। ज्ञातव्य है यह प्रथम अवसर है जब इस प्रकार की अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक काव्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। हम सब अत्यंत भाग्यशाली हैं कि हमें इस यात्रा का साक्षी बन कर पुण्य लाभ प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
0 Comments