5 मार्च तक चलेगा पौधरोपण अभियान
एक व्यक्ति एक पेड लगाकर अभियान में निभाए सहभागिता- कलेक्टर
शहडोल 28 फरवरी । 1 मार्च से 5 मार्च 2022 तक प्रदेश के सभी जिलांे में पर्यावरण के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिले के नोड़ल अधिकारी बनाए गए है इस पर्यावरण के संवर्धन अभियान में एक व्यक्ति एक पेड लगाए और वायुदूत ऐप डाउनलोड कर फोटोग्राफ भी अपलोड करें। सभी शासकीय कार्यालय परिसर, स्कूल छात्रावास में इस अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधरोपण किये जाए और वायुदूत ऐप में अपलोड कराए जाएं। जिनके पास एन्राइड मोबाइल नही है वे अपना मिस कॉल 0755-2706666 पर करें, जनप्रतिनिधियों को भी इसमें बढ-चढकर सहभागिता निभानी चाहिए। जिससे में जिले अधिक से अधिक पौधरोपण हो सकें। पौधरोपण करने के पश्चात उसका उचित देखभाल भी किया जाना चाहिए, जिससे यह अभियान पूर्णतः सफल हो सकें। जनपद पंचायतों के ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों व वन विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग सभी मिलकर सहभागिता निभाए।
उक्त निर्देश आज कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिले में साफ-सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर ने कहा कि जिले के तालाबों के साफ-सफाई, संवर्धन का दायित्व जिन अधिकारियों को सौंपा गया है वे प्राथमिकता के आधार पर कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों के हितग्राहियों का केवाईसी व मोबाइल नम्बर अपडेट कराना सुनिश्चित करें साथ ही अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन भी कराया जाए। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि मिलिंग एवं धान का उठाव के कार्य में प्रगति लाएं। उन्होंने कहा कि मिलिंग कार्य करने वालों की सूची बनाकर उनसे संवाद कर कार्य में प्रगति लाई जाएं। सभी स्कूलों में समय पर एमडीएम राशन भेजा जाए इसका प्रभावी क्रियान्वयन खाद्य आूपर्ति नियंत्रक करें।
बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया जिन ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड अधिक संख्या में बनना बाकी है उन ग्राम पंचायतों को सूचीबद्ध कर विशेष शिविर लगाकर बीएलई, रोजगार सहायक, सचिव व आशा कार्यकर्ता, ऑगनवाडी कार्यकर्ता की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीएमओ, सीईओ, सीडीपीओ, नगरपालिका अधिकारी सभी अपनी सहभागिता निभाते हुए मैदानी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रशिक्षण देकर दक्ष करे, यदि संभव हो सके तो विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित करें।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रकरण अनअटेंड न रहे और 300 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए समाधान सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने एलडीएम जिला शहडोल को निर्देशित किया कि केवाईसी बनाने के कार्य में प्रगति लाई जाए, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी इसमें समन्वय एवं सहभागिता से कार्य करें। कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन संबंधित विषयक का अध्यन कर विषयों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती शालिनी तिवारी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग रणजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी शहरी अभिकरण अमित तिवारी, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
0 Comments