Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर मैडम ने किया राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

कोई बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रहे- कलेक्टर

अभियान के तहत जिले के 1,47,536 बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो का ड्राफ्ट

शहडोल 27 फरवरी ।- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने "राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान" के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न्यू गांधी चौक शहडोल से बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने कहा कि पोलियो दिव्यांगता का सबसे बड़ा कारण है। पोलियों मुक्त कराने का अभियान सतत जारी है। कोई बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रहे। हर बच्चे को दो बूंद जिंदगी की मिल जाए तो उसकी जिंदगी सुखी रहेगा वह पोलियो से बच सकेगा। 

 कलेक्टर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अभियान जिले में 27, 28 फरवरी तथा 02 मार्च तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत जिले के 0 से 5 वर्ष आयु के लगभग 1,47,536 बच्चों को "दो बूंद जिंदगी की खुराक" पिलाई जाएगी तथा इसके लिए जिले में 1069 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं तथा 20 मोबाइल वैन भी तैयार किए गए हैं। जो जिले के दूरस्थ क्षेत्र, गांव, मजरे टोले, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा अन्य स्थानों में जाकर जो लोग पोलियो बूथ तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, उन तक पहुंचकर पोलियो का ड्राफ्ट पिलाएंगे।
  
   इस दौरान कलेक्टर ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न्यू गांधी चौक शहडोल का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में लगभग 80% बच्चों का टीकाकरण अभियान के प्रथम दिन हो जाए। उन्होंने कहा कि बाकी 20% बच्चों का टीकाकरण जो पोलियो बूथ तक नहीं आ सकते या किसी कारण बस छूट गए हैं, उनके घर जाकर आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उन्हें पोलियो का ड्राफ्ट पिलाएं तथा जिले में शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाए। इस दौरान कलेक्टर ने पोलियो ड्रॉप पीने आए बच्चों के माता-पिता से चर्चा की तथा उन्हें कहा कि अपने आसपास के बच्चों को भी पोलियो का ड्राप पिलाने हेतु प्रेरित करें तथा उन्हें पोलियो बूथ तक भेज कर उन्हें पोलियो का ड्रॉप अवश्य पिलवाए।

   इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमन सोनारे, डॉ० संदीप सिंह, समाजसेवी  कल्याणी बाजपेई सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि तथा स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments