Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता कर्मी ही शहर के ब्रांड एंबेस्डर=कलेक्टर



शहर का हर एक व्यक्ति स्वच्छता के प्रति है जिम्मेदार- उर्मिला कटारे

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत "प्रेरणा कार्यशाला" संपन्न

शहडोल 26 फरवरी ।- शहर के सभी स्वच्छता कर्मी शहर के ब्रांड एंबेसडर होते हैं। स्वच्छता कर्मियों के कारण ही शहर में साफ सफाई एवं स्वच्छता संभव है तथा स्वच्छता कर्मी ही स्वच्छता के असली हीरो होते हैं। स्वच्छता कर्मी, नगर पालिका के अधिकारी एवं नगर के सभी नागरिक मिलकर ही शहर को साफ-सफाई एवं स्वच्छता की ओर अग्रसर कर सकते हैं। नगर में साफ सफाई एवं स्वच्छता हर एक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है, जिसे हर एक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझना तथा उसका निर्वहन करना आना चाहिए। जीवन में स्वच्छता से तात्पर्य स्वस्थ होने की अवस्था से भी है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंश है। हमारे लिए तथा पर्यावरण के लिए भी स्वच्छता बहुत जरूरी है। इसके लिए हमें आगे आना होगा तथा शहर को साफ स्वच्छ रखने में अपना योगदान निभाना होगा। उक्त उद्बोधन कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने बाणगंगा ऑडिटोरियम में नगर पालिका शहडोल द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान अंतर्गत "प्रेरणा कार्यशाला" में दिए।

   कलेक्टर ने कहा कि हर वार्ड में अब से स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में नगर का जो भी वार्ड साफ-सफाई एवं स्वच्छता में अब्बल आएगा, उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के हर वार्ड घर-घर स्वच्छता की दिवाली मनाई जाएगी। कलेक्टर ने शहर के सभी नागरिकों से अपील हुए कहा कि शहडोल नगर के सभी वार्डों के विभिन्न मार्गों में शहर के सभी पार्षदों के नाम तथा फोन नंबर अंकित कराया जाएगा, जिससे अगर कोई भी व्यक्ति कचरा खुले स्थान एवं सार्वजनिक स्थान में फेंकते दिखता या पाया जाता है, उनका तुरंत वीडियो क्लिप बनाकर संबंधित वार्ड पार्षदों के फोन पर भेजें तथा वह जिला प्रशासन, नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पालिका अधिकारी को अवगत कराएंगे तथा संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अमला तथा स्वास्थ्य कर्मी आने वाले 15 मार्च तक एकजुट होकर संपूर्ण सहभागिता निभाते हुए कार्य करें तो शहर के स्वच्छता का रुख बदल जाएगा तथा शहर स्वच्छता के मामले में और अधिक आकर्षित दिखने लगेगा।
 
     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने कहा कि शहडोल नगर को नंबर-1 बनाने के लिए हमारे अधिकारी-कर्मचारी, वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि, स्वच्छता कर्मी तथा हमारे शहर के आम नागरिक अपना योगदान बढ़-चढ़कर दे। शहर का हर नागरिक स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार होता है, जिससे शहर नंबर-1 पर आ सके तथा शहर साफ एवं स्वच्छ दिखे। उन्होंने कहा कि शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सिर्फ नगरपालिका, नगरपालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों अथवा स्वास्थ्य कर्मियों की बस नहीं है, अपितु यह जिम्मेदारी हर एक व्यक्ति की है जो यह शहर में निवास करता है कि हमारे आसपास का परिवेश साफ एवं स्वच्छ है या नहीं यह हम सब की ध्यान रखें। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता कर्मी हमारे हनुमान हैं, जिस प्रकार हनुमान को अपनी शक्तियों का विस्मरण होने पर उनकी शक्तियां याद दिलाई गई थी, उसी प्रकार स्वच्छता कर्मियों को भी उनकी शक्ति याद दिलाने हेतु  "प्रेरणा कार्यशाला" का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम को संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन विभाग  आर.पी. सोनी, नगर पालिका उपाध्यक्ष  कुलदीप निगम एवं अन्य उपस्थित अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यशाला का विस्तार से जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल  अमित तिवारी ने प्रदान की। 

  कार्यशाला में विभिन्न वार्डों के पार्षद  गोविंद सिंह, परिहार  महेश भागदेव,  शक्ति लक्षकार,  गोपाल रत्नम,  दिनेश दीक्षित, श्रीमती रजनी सिंह,  अनुराग शुक्ला सहित काफी संख्या में स्वच्छता कर्मी उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन समन्वयक जन अभियान परिषद शहडोल  विवेक पांडेय ने किया।

Post a Comment

0 Comments