Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

बाणसागर की छात्रा सीए की परीक्षा में सफल हुई

*आशा ज्योति विद्यालय बाणसागर की छात्रा प्रियंका गुप्ता सीए परीक्षा में रही उत्तीर्ण


*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*मो. 9424984198*
*बाणसागर:-* जिले के अंतिम छोर स्थित बाणसागर आशा ज्योति विद्यालय की छात्रा प्रियंका गुप्ता ने सीए एक्जाम में उत्तीर्ण कर अपने माता पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया । प्रियंका की शिक्षा आशा ज्योति विद्यालय बाणसागर एवं शासकीय हाई सेकेंडरी विद्यालय बाणसागर के बाद प्रियंका सुपर 100 विद्यालय इंदौर में भी शिक्षा ग्रहण किया।
 प्रियंका ने बताया कि हमारे पिता शिव सीताराम गुप्ता माता चंद्र कली गुप्ता डूब प्रभावित गांव बेला (रिमार) के के हैं और हमारा गांव डूब जाने के बाद हम बाणसागर में आकर निवास किए और अपनी शिक्षा बाणसागर और इंदौर जैसे शहर से शिक्षा प्राप्त कर आज सीए एक्जाम मैं सफलता हासिल की। हमने अपने गुरुजन माता पिता एवं भाई का नाम रोशन किया ।आशा ज्योति विद्यालय बाणसागर के प्रचार आरबी पांडे (तूफानी) को जैसे ही पता चला कि हमारे विद्यालय की छात्रा प्रियंका गुप्ता ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण की है तो प्रियंका गुप्ता के घर आ कर बधाई दिया और अशीष गुप्ता, अजय शुक्ला, पंकज शुक्ला, अजय गुप्ता अमित गुप्ता एवं और भी लोगों ने बधाई दी और प्रियंका की उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments