कथावाचक राघव कृष्ण जी महाराज के नेतृत्व में गांव का भ्रमण
शहडोल।मुख्यालय के समीप ग्राम बोडरी में स्थित मां ज्वालामुखी मंदिर परिसर में कलश यात्रा के साथ 8 फरवरी से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा एवं भगवान श्री गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन शुरू हो गया है यह कथा 15 फरवरी तक चलेगा। कलश यात्रा का शुभारंभ ज्वालामुखी मंदिर परिसर से शुरू होकर पूरे गांव का भ्रमण किया। कलश यात्रा कथावाचक आचार्यश्री राघवकृष्ण जी महाराज के नेतृत्व में पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक जयसिंह मरावी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता,पूर्व महामंत्री अनिल द्विवेदी, संजीव सिंह, कथा के मुख्य आयोजक दाऊराम पांडे,संतोष पाण्डे, भैयाराम उपाध्याय, राजकृष्ण पाण्डे, ललित मिश्र,सरदारी लाल कोल,रूपांश गुप्ता,सहित बड़ी संख्या में महिलाएं पुरूष भक्त शामिल रहे।कलश शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से शुभारंभ होकर पटेल मोहल्ला, खेर माता मंदिर ब्राह्मण मोहल्ला, बुनकर मोहल्ला होते हुए हरदौललाल महाराज मंदिर,शंकर मंदिर होते हुए वापस हनुमान मंदिर पहुंचा। शोभा यात्रा में स्थानीय कीर्तन-भजन मंडली के साथ भ्रमण कर रही थी। कार्यक्रम के प्रमुख मार्गदर्शक श्री सुदर्शन गिरी महाराज बालयोगी नागाश्री महाराज की प्रमुख उपस्थिति रही। कलशयात्रा के साथ ही सात देसी श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हो गया।
0 Comments