Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

रोटरी क्लब विराट शहडोल द्वारा ध्वजारोहण पश्चात गरीब बच्चों को किया गया वस्त्रों का वितरण

शहडोल। रोटरी क्लब विराट शहडोल द्वारा आज अजय कुंज परिसर में सुबह गणतंत्र दिवस पर राष्टीय ध्वजा रोहण   किया गया। तत्पश्चात क्लब द्वारा हथपुरा, एव भूमियांन टोला में जाकर ग्रामीण बच्चो को गरम वस्त्रों का वितरण किया गया।इस अवसर पर क्लब के नरेश कुमार सिंघल अशोक सराफ, प्रकाश ओचानी ,देवेंद्र थारवानी, सुशील कुमार खोडियार,महेंद्र सराफ दीपक गौतम विनय तिवारी आदि उपस्थित रहेे।
 ध्वजा रोहण कार्यक्रम क्लब द्वारा आयोजित किया गया,झंडा श्री मती विद्या तिवारी जी ,विनय तिवारी जी की माता जी एव अभय कुंज की मालकिन द्वारा फहराया गया, ।
कार्यक्रम मेंक्लब के अध्यक्ष प्रकाश ओचान्नी,सचिव सुशील कुमार खोडियार, महेंद्र सराफ, अशोक सर्राफ, नरेश कुमार सिंघल, विनय तिवारी, दीपक गौतम, अदिति तिवारी,रुकसाना खान,देवेंद्र ठरवानी अन्य बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments