शहडोल। सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे कक्कू ने कॉविड महामारी के बढ़ते रूद्र रूप को ध्यान में रखते हुए सब्जी विक्रेता एवं क्रेता से विनम्र आग्रह किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं तथा कोरोना गाइडलाइन का हर हाल में पालन करें।
श्री पांडे ने कहा है कि जिस तरह से पूरे देश में यह महामारी पैर पसार रही है उसी तरह प्रदेश और शहडोल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जोकि चिंताजनक है इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के आवश्यक कदम उठाए गए हैं और हम सब को दिशा निर्देश दिया गया है इसलिए जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए निर्धारित नियमों का पालन जरूरी हो गया है कोई भी सब्जी विक्रेता बिना मास के काम ना करें और ना ही बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान दे साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाए इन्हीं नियमों का पालन करते हुए हम सब इस महामारी का मुकाबला कर सकते हैं अन्यथा लापरवाही करने पर हम अपना और अपने परिवार का साथ ही नगर वासियों का नुकसान करेंगे उन्हें खतरे में डालेंगे।
सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने कहां है कि जान है तो जहान है। हर हाल में कोरोनावायरस का पालन करें साथ ही जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। इतना ही नहीं थोड़ी भी यदि तबीयत खराब हो तो डॉक्टर से मिले और तबीयत खराब होने पर इलाज करते हुए होम आइसोलेशन में रहे।
0 Comments