मृत्युंजय सिंह की रिपोर्ट मनेन्द्रगढ़/जब माता पिता शिक्षक हों तो बच्चों में स्वभाविक रूप से शैक्षिक संस्कार आ जाते जो स्वयं की योग्यता से और उत्कृष्ट हो जाते हैं ऐसे ही शिक्षक परिवार की सुदूर वनांचल क्षेत्र की महिला शिक्षक विधात्री सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट करने हेतु विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत द्वारा सम्मानित किया गया.l
ज्ञातव्य है कि नवाचारी गतिविधियों से सामान्य स्थितियों से लेकर कोरोनाकाल की कठिन परिस्थितियों में बच्चों की शिक्षा बिना अवरोध के सतत जारी रखने, मोहल्ला क्लास, आनलाइन क्लास पीएलसी की सक्रिय सदस्य विधात्री सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया वहीं पढई तुंहर द्वार कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए अपने विकासखंड से केवल उन्हें ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है ।
0 Comments