Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्रेकिंग न्यूज़ = केंद्रीय विद्यालय के व्याख्याता प्रमोद कुमार पांडे का आकस्मिक निधन

शहडोल।: केंद्रीय विद्यालय शहडोल  के पीजीटी व्याख्याता प्रमोद कुमार पांडे   जी का हार्ड अटैक से आज शनिवार को 12.30  बजे दोपहर दुखद निधन हो गया। वे लगभग 58 वर्ष के थे। श्री पांडे जी हिंदी के पी जी टी थे। उनका निवास स्थान बनारस है। शहडोल केंद्रीय विद्यालय में श्री पांडे 1996 से कार्यरत थे।उनका अंतिम संस्कार बनारस में किया जावेगा,।
बताया गया है कि श्री पांडे आज विद्यालय में क्लास ले रहे थे तभी,अचानक तबियत बिगड़ी तो उन्हे जिला अस्पताल तुरंत ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने हॉस्पिटल में पूरी कोशिश की लेकिन बचा नही पाए।
 इस घटना से पूरे विद्यालय परिवार में शोक की लहर छा गई और स्वर्गीय पांडे जी का परिवार अत्यंत दुखी हो गया और उन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।

Post a Comment

0 Comments