प्राचार्य उमेश श्रीवास्तव एवं रोटी क्लब के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि संवेदनशील कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के दिशा निर्देशन में 15 साल से 18 साल तक के विद्यार्थियों को टीकाकरण कराया जा रहा है ताकि कोरोना की तीसरी लहर के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि जहां एक और बच्चों के गार्जियंस वैक्सीनेशन के लिए उत्साहित हैं वही बच्चे भी खुशी खुशी टीकाकरण करा रहे हैं।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य लगातार प्रयास कर रही हैं कि शत प्रतिशत 15 से 18 साल तक के बच्चों को टीकाकरण करा दिया जाए साथ ही कलेक्टर का प्रयास है कि 18 साल से अधिक हर उम्र के नागरिकों को हर हाल में सत प्रतिशत टीकाकरण करा दिया जाए।
एमएलबी के प्राचार्य उमेश श्रीवास्तव एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव विद्यालय के प्रत्येक बच्चों को टीकाकरण कराते समय यह समझाइश भी दे रहे हैं कि मास्क का उपयोग करें साथ ही थोड़ी थोड़ी देर में साबुन से हाथ धोने या फिर सेनीटाइजर का उपयोग करें इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचे। बच्चों से यह भी कहा जा रहा है कि कोविड-गाइडलाइन का पालन करने हेतु घर में जाकर घर के अन्य सदस्यों को एवं आसपास के लोगों को प्रेरित करें।
0 Comments