मृत्युंजय सोनी की रिपोर्ट मनेन्द्रगढ़/सामाजिक परिस्थितियों के कारण आजकल अधिकांश परिवार एकल परिवार ही हैं इसलिए हमलोग सभी त्यौहार एक साथ मनाते हैं जिससे हमें अपना परिवार बड़ा लगता है।
लायंस क्लब प्राइड द्वारा आयोजित मकरसंक्रान्ति और लोहड़ी उत्सव के अवसर पर कार्यक्रम संचालक लायन सोमा आचार्य ने कहा कि हमारी संस्कृति में विभिन्न त्यौहार उत्सव के ही अवसर होते हैं जो हमें जीवन के कठिन समय को सुखद बनाते हैं।
इस अवसर पर लायंस क्लब प्राइड की अध्यक्ष रजनी अग्रवाल ने वृद्धाश्रम के संबंध में जानकारी दी और आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की साथ ही लायन सोमा आचार्य को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.।
इस अवसर पर लायन अरुणा अग्रवाल ,लायन अमिता नियोगी,लॉयन रजनी अग्रवाल, सोमा आचार्य, तोशी अग्रवाल, मीना अग्रवाल, अंशु अग्रवाल,इंदिरा सेंगर ,सोनिया कालरा, सुनीता अग्रवाल, सिम्मी जैन, संगीता सिंह, मिट्ठी रैना ,सुधा सोनी उपस्थित रहीं
0 Comments