मृत्युंजय सोनी की रिपोर्ट मनेन्द्रगढ़/वनवासी कल्याण आश्रम हमेशा बच्चों को भारतीय संस्कृति, सभ्यता से परिचित कराने का प्रयास ही नहीं करता बल्कि उन्हें संस्कारित भी करता है इसी तारतम्य में वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर हमने हवन का आयोजन किया है ।
वनवासी कल्याण आश्रम, कोरिया के सचिव विनोद शुक्ला ने वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस पर आयोजित हवन के कार्यक्रम के अवसर पर उक्ताशय का बयान देते हुए कहा कि हवन का हमारी संस्कृति और धर्म में महत्वपूर्ण स्थान है इससे वातावरण भी शुद्ध होता है और हम अपने आराध्य को याद भी कर लेते हैं ।
इसी तारतम्य में जिलाध्यक्ष गणेश अग्रवाल ने वनवासी कल्याण आश्रम के उद्देश्यों और कार्य की जानकारी देते कहा कि अक्सर हम पर आक्षेप लगता है कि हम गैर आदिवासी इस वनवासी समिति का संचालन कर रहे हैं इस पर मेरा कहना है कि यदि हमारे वनवासी भाई सक्षम होते तो हमें किसी समिति की आवश्यकता नहीं होती इस हेतु हमें ही आगे बढ़ कर इनके विकास, उत्थान हेतु कार्य करना है ।
कार्यक्रम के अंत में नगर समिति के सचिव रितेश श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर केसरी प्रसाद, कमल केजरीवाल, निरंजन मित्तल, सुरेश श्रीवास्तव,नगर समिति के अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा, समिति के जिलाध्यक्ष गणेश अग्रवाल, संध्या वाघटकर, महिला समिति की अध्यक्ष डा.रश्मि सोनकर,महेश्वरी सिंह, पार्षद सुनयना विश्वकर्मा, डी.गोपाल राव,जगदंबा अग्रवाल, नगर समिति के सचिव रितेश श्रीवास्तव, जिला समिति के सचिव विनोद शुक्ला, हरभजन सिंह, मृत्युन्जय सोनी,सीमा शर्मा, आर.डी.दीवान,आलोक जायसवाल,अंगद सिंह उपस्थित रहे ।
0 Comments