Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

135 बच्चों के जीवन में लाई गई खुशहाली


बच्चों के लिए वरदान बनी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 
135 बच्चों के जीवन हुआ निरोगी एवं सुखी 
शहडोल 29 दिसंबर l- शासन का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए महत्वकांक्षी योजना है। यह कार्यक्रम दिल में छेद और कटे फटे होंठ वाले बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में विगत 1 वर्ष में 135 ऐसे बच्चों का जीवन खुशहाल एवं निरोगी बनाई गई है, जो दिल में छेद, कटे फटे होंठ या फिर टेढ़े-मेढ़े पैर आदि की समस्याओं से जूझ रहे थे। बच्चों को जिले की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा गांव-गांव जाकर बच्चों को चिन्हित किया गया। इसके पश्चात बच्चों के माता-पिता की काउंसलिंग कर उन्हें बच्चों के इलाज के लिए शासन के इस योजना के बारे में समझाया गया। 

      हृदय रोग व दिल में छेद वाले   22 बच्चों को भोपाल एवं मुंबई भेजा गया
  आज जिले में जन्मजात हृदय रोग, दिल में छेद वाले 22 बच्चों को भोपाल और मुंबई भेजकर इलाज कराया गया। जन्मजात बहरापन की सर्जरी कराकर 6 बच्चों को इलाज कर ठीक कराया गया एवं 22 बच्चे जो 6 से 18 वर्ष के थे, उन्हें श्रवण सहायक यंत्र प्रदान किया गया। इसके साथ साथ कटे फटे होंठ एवं फटे तालू के 21 बच्चों की सर्जरी कराई गई और जन्म से ही मुड़े पैर 22 बच्चों को प्लास्टर बांधकर उनका पैर सीधा कराकर ठीक किया गया। इसी प्रकार हर्निया एवं हाइड्रोसील के 18 वर्ष से कम 36 बच्चों की सर्जरी कराकर उन्हें स्वस्थ किया गया।

       गांव में बच्चों की खोज एक चुनौती
    राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला प्रबंधक श्रीमती कंचन पटेल ने बताया कि ऐसे बच्चों की गांव गांव जाकर खोज करने के पश्चात भी उनके इलाज के लिए बच्चों के माता-पिता को समझाना काफी मुश्किल होता है। काफी समझाइश के बाद बच्चों के माता पिता बच्चों के इलाज हेतु तैयार होते हैं। बच्चों के माता-पिता को समझाकर बच्चों का इलाज कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी एवं सफलता का मूल मंत्र है।
  
    कलेक्टर ने धन्यवाद ज्ञापित किया
   शासन की इस महत्वकांक्षी योजना से लाभान्वित बच्चों के माता-पिता शासन की इस योजना के साथ-साथ कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर एवं जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों तथा गांव गांव तक इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि शासन के इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम से हमारे बच्चे निरोगी एवं स्वस्थ होकर सामान्य बच्चों की तरह सभी गतिविधियां कर रहे हैं, इसके लिए हम तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

Post a Comment

0 Comments