Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक कमिश्नर एवं एडीजी ने विचारपुर के फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ मनाई दीपावली


शहडोल संभाग मध्यप्रदेश का पहला संभाग जहॉ हर ग्राम पंचायत में हुआ फुटबाल क्लब का गठन


ग्राम पंचायतो में फुटबाल क्लबों का गठन कमिश्नर की सराहनीय पहल-विधायक जयसिहं मरावी

शहडोल 04 नवंबर l- विधायक जयसिंहनगर  जयसिंह मरावी, कमिश्नर शहडोल संभाग  राजीव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन  डी.सी. सागर ने आज शहडोल जिले के फुटबाल खिलाड़ियों की नर्सरी कहे जाने वाले ग्राम पंचायत विचारपुर में फुटबाल क्लब के खिलाडियों के साथ दीपावली का खुशियां मनाई। दीपावली के शुभ अवसर पर विधायक, कमिश्नर, एडीजीपी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा फुटबाल क्लब के खिलाडियों को टी-शर्ट जूते एवं फुटबाल मुहैया कराई गई। 

इस अवसर पर विधायक जयसिंहनगर  जयसिंह मरावी ने कहा कि शहडोल संभाग के सभी ग्राम पंचायतों में फुटबाल क्लबों का गठन कर छा़त्र-छात्राओं को फुटबाल खेलने के लिए प्रोत्साहित करना एक अभिनव पहल है, इससे जनजातीय बाहूल्य शहडोल संभाग के युवाओं का सर्वार्गीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि यह अभिनव पहल कमिश्नर शहडोल संभाग की पहल है, इस पहल की मै सराहना करना हॅू तथा कमिश्नर शहडोल को शुभकामनाएं देता हॅू। उन्होंने इस अवसर पर दीपावली को शुभकामनाएं भी दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग  राजीव शर्मा ने कहा कि फुटबाल क्रांति के माध्यम से शहडोल संभाग के युवाओं के ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग हो, इस उद्देश्य से शहडोल संभाग के सभी ग्राम पंचायतों में फुटबाल क्लबों का गठन किया गया है, उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग मध्यप्रदेश का ऐसा संभाग है, जहॉ की सभी ग्राम पंचायतों में फुटबाल क्लब है। उन्होंने कहा कि फुटबाल क्रांति के माध्यम से शहडोल संभाग के युवाओं का उत्साहवर्द्धन हो इसके निरंतर प्रयास होने चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग की सभी ग्राम पंचायतों में फुटबाल क्लबों के गठन में ग्राम पंचायतो के सरपंचों, सचिवों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा, इसके लिए मै उन्हें धन्यवाद देता हूॅ।


कमिश्नर ने कहा कि विचारपुर फुटबाल क्लब को विचारपुर कोलमाइंस एवं अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा संसाधन उपलब्ध कराएं गए है, इसके लिए भी उन्हें धन्यवाद देता हूॅ। कमिश्नर ने कहा कि असली भारत गॉवों में निवास करता है। गॉवों के युवाओं का सर्वांर्गीण विकास में फुटबाल क्लबों की अहम भूमिका होगी, ऐसी अपेक्षा है। 


समारोह को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन  डी.सी. सागर ने कहा कि शहडो संभाग में फुटबाल क्लबों के गठन एवं फुटबाल क्लबों को सशक्त बनाने की पहल आज के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि फुटबाल भविष्य निर्माण की सीढ़ी है, इससे युवाओं का संर्वांर्गीण विकास होगा। युवाओं का मानसिक एवं शारीरिक विकास होगा। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि वे मन से और उमंग से खेले, मिलकर खेले और टीम भावना के साथ खेले। कार्यक्रम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  मेहताब सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहगपुर  नरेन्द्र सिंह धुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती ममता मिश्रा, सरपंच कल्याणपुर  शीतल टेकाम ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर फुटबाल क्लब के खिलाडियों को खेल सामग्री का वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments