Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

बुढ़वा प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

 



*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*

*मो.9424984198*

*बाणसागर:-* आज दिनांक 10 नवंबर 2021 को बुढ़वा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ जिसके संयोजक कमलनारायण सिंह बैस एवं सहसंयोजक सौरभ राज सिंह बेैस एवं अध्यक्ष उमेश सिंह बघेल एवं समस्त बैस क्षत्रिय युवा संगठन बुढ़वा रहे l

आज के टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह बेैस भाजपा मंडल अध्यक्ष बाणसागर एवं विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी देवलोंद कमलनारायण बंजारे एवं अध्यक्षता कर रहे उमेश सिंह बघेल एवं अतिथि छोटेलाल बैस जनपद उपाध्यक्ष ब्यौहारी एवं शिवचरण पांडे बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बुढ़वा के प्राचार्य एवं रामचरित द्विवेदी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बुढ़वा प्राचार्य एवं सुरेंद्र सिंह बेैस (L.I.C. अभिकर्ता) सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा मंडल बाणसागर एवं आयोजक समिति सदस्य राघुवेंद्र सिंह बेैस, रजनीश सिंह बैस, उमेश सिंह बैस (खन्ना), पंकज सिंह बैस, उज्जवल सिंह बैस एवं समस्त आयोजन समिति सदस्यों की उपस्थिति में बुढ़वा प्रीमियर लीग का प्रथम मैच ब्यौहारी वर्सेस टीकर के बीच खेला गया जिसका शुभारंभ विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी देवलौंद के.एन. बंजारे एवं मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह बैस भाजपा मंडल अध्यक्ष बाणसागर के कर कमलों से दीप प्रज्वलन एवं श्रीफल तोड़कर शुभारंभ किया गया जिसमें सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति में ब्यौहारी वर्सेस टीकर के बीच मैच हुआ जिसमें टीचर ट्रांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 106 रनों में ऑल आउट हो गई और 107 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें ब्यौहारी टीम ने 8 विकेट से मैच में विजेता रही !

Post a Comment

0 Comments