शहडोलl रोटरी क्लब विराट का शपथ ग्रहण समारोह गरिमा पूर्ण ढंग से संभाग आयुक्त राजीव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ: इस मौके पर समाजसेवियों का सम्मान किया गयाl कोरोना काल में 22 शवों को श्मशान घाट तक अपने शव वाहन से पहुंचाने वाले श्री सत्य साईं सेवा समिति के प्रमुख shekhar dhandh,सांझी रसोई, जिसकी स्थापना रमित सिंह एवं उनके छह साथियों ने 01 जनवरी 2020 को की थी,जो शहर में मात्र ₹5 में शुद्ध भोजन उपलब्ध करवाते हैं, प्रतिदिन सांझी रसोई में 900 से लेकर 1000 लोग भोजन करवाते हैं , ,सुशील रजक जो गौरक्षा एवं रक्तदान का निरंतर कार्य कर रहे हैं कथा शव राष्ट्रीय उत्थान समिति के गौतम राज,को भी सम्मानित किया ।
इनकी रही मौजूदगी
रोटरी क्लब विराट के पदस्थापना समारोह में मुख्य अतिथि संभागीय कमिश्नर राजीव शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में जबलपुर से पधारे हुए पास्ट प्रेसिडेंट फोरम के अध्यक्ष निर्मल सिंह जी परिहार, इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव एवं हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट तथा रोटरी क्लब के फास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उमाकांत जी शर्मा, एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे मौजूद रही, मंच पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रेनू कटारे सचिव श्रीमती उषा सिंघल रोटरी क्लब विराट के अध्यक्ष प्रकाश ओचानी एवं सचिव सुशील खोडियार मौजूद थेl
इनरव्हील की ओर से श्रीमती उषा सिंघल, रोटरी क्लब विराट के सचिव सुशील सुशील खोडियार ने आभार व्यक्त किया।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के पूर्व सचिव नरेश कुमार सिंघल एवं वरिष्ठ रोटेरियन दीपक गौतम ने किया।
बांधवगढ़ और अमरकंटक की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की का प्रयत्न करूंगा,,, कमिश्नर
समारोह को संबोधित करते हुए कमिश्नर राजीव शर्मा ने कहा कि आदिवासी प्रधान इस अंचल का विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान तथा धार्मिक व पर्यटन नगरी अमरकंटक का जिस तरह विकसित होना चाहिए अभी तक नहीं हो पाया हैं। मैं इनकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर कायम करने का प्रयत्न करूंगा ।
श्री शर्मा जी ने रोटेरियंस को संबोधित करते हुए कहा कि शहडोल एक शांतिप्रिय शहर है, शहडोल की पहचान विराट मंदिर से है ,शहडोल संभाग में रोजगार की अपार संभावनाएं है।
श्री शर्मा ने बताया कि शहडोल शहर में अति शीघ्र पीएससी और यूपीएससी कोचिंग की सुविधा छात्रों को उपलब्ध होगी।
व्हाट्सएप के मैसेज को गंभीरता से फॉरवर्ड करें ।
कमिश्नर श्री शर्मा ने इस बात पर चिंता व्यक्त की की बहुत से लोग व्हाट्सएप में आने वाले मैसेज को बिना पढ़े फॉरवर्ड कर देते हैं। यह मैसेज देश के विघटन धारी तत्वों द्वारा देश में संप्रदायिक और जातिवाद को बढ़ावा देने के लिए भेजे जाते हैं ।कृपया आप मैसेज को पढ़ कर ही फॉरवर्ड करें अन्यथा फॉरवर्ड ना करें।
उत्कृष्ट प्रतिभाओं से लबरेज लोगों का सम्मान ।
रोटरी क्लब विराट के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर-माने चिकित्सक डॉक्टर एके श्रीवास्तव को 60 वर्ष से भी अधिक चिकित्सा कार्य के लिए, रनजीत बसाक को 18 असहाय वृद्ध लोगों को अपने स्वयं के द्वारा ₹500 की वृद्धा अवस्था पेंशन प्रति माह निरंतर देने, के लिए सम्मानित किया गया l
0 Comments