रोटरी क्लब और स्व श्रीमती कौशल्या कुंदनानी स्वास्थ्य फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
शहडोल। संभाग का अग्रणी रीवा रोड स्थित आदित्य हॉस्पिटल में शनिवार को स्व श्रीमती कौशल्या कुंदनानी फॉउण्डेशन और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्त्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 400 लोगों ने शिविर में पहुंचकर निशुल्क जांच करवाई। इस शिविर में पूरे जिले से लोगों ने आकर विभिन्न रोगो की जाँच करवाई। प्रातः 9 बजे से आयोजित इस शिविर का आयोजन पहले 3 बजे तक ही रखा गया था। लेकिन आने वाली भीड़ को देखते हुए इसका समय बढाकर 5 बजे तक कर दिया गया।
विधायक ने किया उद्धघाटन
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जयसिंह नगर क्षेत्र के विधायक जय सिंह मरावी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया इस अवसर पर
रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार लालचंद कुंदनानी , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए के श्रीवास्तव , डॉ गुरुमुखदास कुंदनानी , डॉ राजेश पांडेय सहित रोटेरियंस उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रोटरी क्लब के पदाधिकारी भी शिविर में उपस्थित रहे और अपनी सक्रीय सहभागिता देकर शिविर को सफल बनाया। रोटरी क्लब की ओर से क्लब के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव सचिव मनोज गुप्ता , गुप्ता ऑटोमोबाइल्स के संचालक राजेश गुप्ता , डॉ उमेश नामदेव अजय विजरा , देवेंद्र कुंदनानी , प्रकाश गुप्ता , सतेंद्र सोनी , अनिल पांडेय , राजेश कटारे रविशंकर पाठक ओ पी चौधरी श्रीनिवास शर्मा राजेश गुप्ता एलआईसी सहित अन्य रोटेरियंस उपस्थित रहे।
आदित्य हॉस्पिटल में हुआ आयोजन
स्व श्रीमती कौशल्या कुंदनानी फॉउण्डेशन और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्त्वावधान में इस शिविर का आयोजन रीवा रोड स्थित आदित्य हॉस्पिटल में किया गया। जहाँ शिविर के लिए आदित्य हॉस्पिटल सभी आये हुए रोगियों के पंजीयन और बैठने की व्यवस्था की गयी थी। हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ इस शिविर में सहयोग के लिए तत्पर रहा। शिविर में हुए लोगो ने आदित्य हॉस्पिटल की व्यवस्था को सराहा। आदित्य हॉस्पिटल के संचालक डॉ आदित्य द्विवेदी शिविर मैं आये हुए लोगो का हाल चाल पूछते नजर आये एवं व्यवस्था को सम्हाला।
इन्होने ने दी शिविर में सेवायें
डॉ आदित्य हॉस्पिटल में आयोजित इस शिविर में मुंबई के प्रसिद्द हॉस्पिटल बॉम्बे हॉस्पिटल और लीलावती हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देने वाले 5000 से अधिक सफल ऑपरेशन करने वाले स्पाइन सर्जन डॉ विशाल कुंदनानी , घुटनो एवं कूल्हों के ज्वॉइंट रिप्रेस्मेंट स्पेशलिस्ट सर्जन एवं आदित्य हॉस्पिटल के संचालक डॉ आदित्य द्विवेदी एवं ट्रामा जॉइंट रिप्लेसमेंट स्पाइन विशेषज्ञ सभी प्रकार के जटिल ऑपरेशन आधुनिक तकनिकी द्वारा ऑपरेशन करने वाले मेडिकल कॉलेज शहडोल के सहायक आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अनिल कुमार पांडेय ने शिविर में आये हुए लोगो कि जाँच की।
फाउंडेशन ने सदस्य रहे उपस्थित
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का पहल करने वाले स्व श्रीमती कौशल्या कुंदनानी स्वास्थ्य फाउंडेशन ने पूरे शिविर की व्यवस्था को बनाने और अपना सक्रीय सहयोग देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी और सक्रीय सदस्य शिविर के समापन तक उपस्थित रहे और अपनी अमूल्य सेवाएं दी । साथ ही शिविर में आये हुए लोगो के जलपान एवं अन्य व्यवस्था भी की। इस दौरान फाउंडेशन के अमरकांत कुंदनानी ,जीतेन्द्र कुंदनानी,देवेंद्र कुंदनानी गिरीश कुंदनानी, प्रदीप कुंदनानी,प्रशांत कुंदनानी, सुयश कुंदनानी,युग कुंदनानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments