जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों की प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा
हरी झण्डी दिखाकर करें बस रवाना- प्रभारी मंत्री
शहडोल 13 नवम्बर l- बिरसा मुण्डा जंयती (जनजातीय गौरव दिवस) के अवसर पर भोपाल के जम्बूरी मैदान में 15 नवम्बर 2021 को आयोजित होने वाले महा सम्मेलन के संबंध में जिले की तैयारियों की समीक्षा जिले के प्रभारी मंत्री एवं मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा बिंदुवार की गई। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कलेक्टेªट के विराट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री केा जिले के तैयारियों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि जिले से 1 हजार जनजातीय प्रतिभागी 25 बसों में महा सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना होगें, सभी विकासखण्डों में बसों के साथ नोड़ल अधिकारी, सहायक वाहन प्रभारी व दो-दो वाहन चालक के साथ-साथ पुलिस विभाग का एक-एक आरक्षक रवाना किया जाएगा साथ ही बसों में 40 प्रतिभागियों को कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुए बैठाया जाएगा, बसों में सेनेटाइजर, मास्क एवं मेडिकल किट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर ने बताया कि, 14 नवम्बर को बस सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच गंतव्य स्थान के लिए स्थानीय जय स्तम्भ चौक से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रवाना की जाएगी। ब्यौहारी से जाने वाली बस ब्यौहारी से ही गंतव्य स्थानो के लिए रवाना होगी तथा कटनी से सभी बसों का काफिला इकठठा होकर गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान करेगा।
कलेक्टर ने बताया कि, टीआई स्तर का एक अधिकारी बसों के साथ रवाना होगा। साथ ही दो चिकित्सक मेडिकल लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के साथ मय चिकित्सक दल एवं दवाईयों के साथ जाएगें। प्रतिभागियों के नाश्ते, भोजन एवं ठहरने की सुचारू व्यवस्था के लिए एक तहसीलदार कटनी एवं एक तहसीलदार रायसेन रवाना किया जा रहा है जो प्रतिभागियों को गुणवत्तायुक्त नाश्ता एवं भोजन तथा ठहरने की सर्वसुविधायुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा बैठक को सम्बोंधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि हरी झण्डी दिखाकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा गौरवपूर्ण एवं गरिमामयी तरीके से जिले से जाने वाले बसों को रवाना किया जाए। जिले से रवाना हो रहे जनजातीय प्रतिभागियों को एक ही वेषभूषा परिधान में रवाना किया जाए। साथ ही कार्यक्रम को और गरिमामयी बनाने के लिए पुष्पवर्षा के साथ बसों को रवाना किया जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बसों का काफिला एक साथ रहें, प्रतिभागी ईधर-ऊधर न जाए यदि आवश्यकता हो तो काफिला एक साथ रूके और नोड़ल अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी इसका पालन सुनिश्चित कराएं। प्रभारी मंत्री ने सम्बोंधित करते हुए कहा कि, जनजातीय प्रतिभागियों को सुरक्षित ले जाने एवं लाने की जिम्मेदारी का सभी संबंधित अधिकारी जिम्मेदारी से निर्वहन करे।
बैठक में जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी, जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर नरेन्द्र सिंह धुर्वें, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग रणजीत सिंह,सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार, डीएचओ-01 डॉ0 केएल आहिरवार, डीआईओ डॉ0 अंशुमन सोनारे, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं समाजसेवी कमलप्रताप सिंह, समाजसेवी सुर्यकांत मिश्रा, शत्रुध्न सिंह, अनिल द्विवेदी, शीतल पोद्दार, संतोष लोहानी, विनोद आर्माें, अरूण पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित थें।
0 Comments