Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

नवरात्र के चाक-चौबंद व्यवस्थाओं में मुस्तैद देव लोद पुलिस




*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*

*मो.9424984198*

*बाणसागर:-* जिले के अंतिम छोर देवलौंद थाना क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ-साथ शहडोल जिला व सतना जिले का बॉर्डर भी माना जाता है। लिहाजा हर समय यहां सुरक्षा कि दृष्टी से देवलौंद पुलिस कि चाक चौबंद व्यवस्था बनी रहती है। लेकिन खास मौकों व तीज-त्यौहारों पर सुरक्षात्मक दृष्टी से कानून के पहरेदार और अधिक सक्रियता के साथ थाना क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद हो जाते हैं। ऐसा ही नजारा इन दिनों देवलौंद थाना क्षेत्र में नवरात्री के अवसर पर देखने को मिल रहा है। जहां देवलौंद थाना प्रभारी के.एन. बंजारे नगर में पूरी टीम के साथ नगर के विभिन्न मार्ग- चौक चौराहों सहित भिन्न-भिन्न स्थानों पर सक्रियता के साथ नगर कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुये हैं। ताकि बिना किसी परेशानी व समस्या के लोग नवरात्री महापर्व, दशहरा सहित अन्य तीज त्यौहारों को शांति और सुकून से मना सकें। देवलौंद पुलिस कि सक्रियता कि वजह से देवलौंद थाना क्षेत्रवासी इन दिनों स्वयं को ना सिर्फ सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बल्कि नगर कि शांति व्यवस्था भी इन दिनों बेहतर साबित हो रही है।


समय-समय पर देवलौंद थाना प्रभारी के.एन. बंजारे कर रहे हैं पेट्रोलिंग

नगर में कानून व्यवस्था बनाऐ रखने के लिए देवलौंद पुलिस जहां दिन-भर सड़कों सहित बाजार, चौराहों पर अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं समय-समय पर थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगातार पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं। जिससे नगर में किसी भी प्रकार कि अप्रयाशित घटनाऐं ना घट पायें।


*लोगों से लगातार कर रहे हैं अपील*


देवलौंद थाना प्रभारी के.एन. बंजारे लगातार लोगों से भी अपील करते आ रहे हैं। कि हम और हमारी पूरी टीम आपकी सेवा और सुरक्षा के लिऐ दिन-रात मुस्तैद हैं। कहीं भी किसी भी प्रकार कि कोई समस्या-व्याधा या अशांति उत्पन्न होता है। या उत्पन्न करने का प्रयास किया जाता है। जो विधी-विरूध्द हो उसके लिऐ तत्काल देवलौंद पुलिस को सूचित करें। जिससे समय पर उन परेशानियों को खत्म किया जा सके। और थाना क्षेत्र कि शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सके।

Post a Comment

0 Comments