* मानस भवन में आयोजित हुआ नवीन रोटरी क्लब के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह
जिले को एंबुलेंस एवं जरूरतमंद 25 बच्चों को टैब का वितरण
शहडोल। मंगलवार को मानस भवन में नवीन रोटरी क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का गरिमामई आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद रोटे. विवेक कृष्ण तन्खा ने नवीन रोटरी क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों को बैच लगाकर उन्हे शपथ दिलाई। इस मौके पर राहुल सिंह राणा एवं डॉ आदित्य द्विवेदी को शहडोल रोटरी क्लब की सदस्यता दिलवाई गई।
इस अवसर पर जिले को एक नई एम्बुलेंस की सौगात भी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा ने कहा कि हमारा लक्ष्य 1 लाख होनहार व जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचने का है। अभी शहडोल में 25 बच्चों को टैब दिया गया है। ऐसे ही 75 बच्चों को और भी टैब दिया जाएगा। छात्र इसका उपयोग पढ़ाई में करें और उस मुकाम तक पहुंचे जहां तक पहुंचने के लिए बहुत सारे लोग सोचते हैं। उन्होने बताया कि आगामी महीनो में यहां राहत शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होने कोविड के दौरान निर्मित हुई परिस्थितियों और उस समय रोटरी क्लब ने किस प्रकार से लोगों की मदद की इसका भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे, मीनाक्षी सिंह, रोटे. उमाकांत शर्मा, रोटे. बदलीप सिंह मैनी, रोटे. राजेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष रोटरी क्लब शहडोल, धनपुरी, बुढ़ार और अमलई के अध्यक्ष जयकांत मिश्रा, ब्यौहरी अध्यक्ष विनय सोनी, बांधवगढ़ अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मिश्रा, रोटे.अजय बिजरा, रोटे. विजय दुबे सहित रोटरी क्लब के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिले को एक एम्बुलेंस प्रदान की गई।
इनका किया गया सम्मान
इस अवसर पर कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था सांझी रसोई, सेवा भारती संस्था, गौ सेवा समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा कोविड के दौरान सेवा देने वाले सीएमएचओ डॉ एमएस सागर, डॉ पुनीत श्रीवास्तव, डॉ अंशुमान सोनारे व 82 बार रक्तदान करने वाले रोटे. अजय बिजरा सहित अन्य को भी सम्मानित किया गया।
0 Comments