शहडोल l भारतीय जनता पार्टी के शहडोल जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने भी शहडोल से ब्यौहारी सड़क की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहां है कि इतनी खराब सड़क पर एमपीआरडीसी को टैक्स वसूली नहीं करनी चाहिए l ऐसा करने से हमारी सरकार की बदनामी होगी l
श्री गुप्ता ने कहा कि आज मैंने शहडोल से ब्यौहारी तक की यात्रा की है और जो देखा है इसके मुताबिक शहडोल से ब्योहारी तक सड़क आवागमन योग्य नहीं है lकुछ किलोमीटर आवागमन के लिए ठीक है किंतु 70% मार्ग आवागमन के योग्य नहीं है अतः टोल टैक्स वसूली का कोई औचित्य नहीं है l भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने यह भी कहा कि एमपीआरडीसी द्वारा रोहनिया टोल प्लाजा एवं टटका मोड़ टोल प्लाजा से जो टोल टैक्स वसूली प्रारंभ की जा रही है उसे तत्काल बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह न्याय उचित नहीं है यह जनविरोधी कार्य है जब तक रोड अच्छी तरह से नहीं बन जाती तब तक टोल टैक्स लेना गलत है l
भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने एपीआरडीसी के अधिकारियों के इस दावे को बेबुनियाद एवं असत्य बताया है जिसमें कहा गया है कि शहडोल से ब्यौहारी सड़क की मरम्मत करा दी गई है उन्होंने कहा कि आज जब मैंने इस मार्ग पर यात्रा की तो मेरी गाड़ी हिचकोले खा रही थी गड्ढों की भरमार है तथा सड़क के किनारे साइड में पटरी नहीं भरी है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं l श्री गुप्ता ने कहा कि जनहित के खिलाफ यदि टोल प्लाजा से टैक्स वसूली की जाएगी तो मैं स्वयं भोपाल जाकर मुख्यमंत्री जी के समक्ष इस बात को रखूंगा l
0 Comments