चार लोगों ने दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला, तीन गिरफ्तार*
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*मो.9424984198*
*बाणसागर:-* मामूली से सिगरेट को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार की कुछ लोगो ने पीट पीट कर हत्या कर दी। ये दिल दहला देने वाली घटना जिले के अंतिम छोर देवलौंद थानां क्षेत्र से सामने आई है। यहां एक दुकानदार की रेत के कारोबार से जुड़े लोगों ने मामूली से बात के चलते दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
घटना के बाद मृतक के बेटे मामले की शिकायत थाने करने पहुंचे, जहां पुलिसकर्मियों ने मामला दर्ज करने से मना करते हुए भगा दिया। जिसके बाद देवलौद पुलिस ने 4 के खिलाफ मामला दर्ज कर 3 को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक फरार है। फरार आरोपी के ऊपर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है।
दरअसल शुक्रवार रात 4 लोग दुकानदार पप्पू सोनी को सिगरेट के पैसे नहीं दे रहे थे। इसी बात को लेकर दुकानदार व ग्राहक के बीच विवाद हो गया। चार लोगों ने मिलकर दुकानदार की पीट पीटकर हत्या कर दी।
*जानिए रौंगते खड़े कर देने वाली कहानी*
जिले के अंतिम छोर स्थित देवलौंद थानां क्षेत्र के एमपीईबी कालोनी वार्ड नंबर- 1 निवासी पप्पू सोनी की एमपीईबी चौराहे के सामीप एक छोटी टपरे में किराना की दुकान है। शुक्रवार रात विराट सिंह, संदीप सिंह, मोनू खान, पंकज वैश्य दुकान में आकर पहले सिगरेट लिया। जब पैसा देने की बारी आई तो विवाद करते हुए सिगरेट का पैसा देने से इनकार कर दिया। इसे लेकर दुकानदार पप्पू और ग्राहकों के बीच विवाद होने लगा। इसके बाद सभी ने रौब दिखाते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। दुकानदार पप्पू मदद की गुहार लगाई तो परिजन मदद के लिए पहुंचे। इसके बाद सभी वहां से भाग खड़े हुए। गंभीर अवस्था में दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान दुकानदार की मौत हो गई।
*फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित*
घटना की जनाकरी लगते हुए देवलौंद पुलिस मौके पर पहुंच चारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विराट सिंह , संदीप सिंह, पंकज वैश्य को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मोनू खान अब भी फरार है। पुलिस ने मोनू खान के ऊपर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया है।
*परिजनों ने मामला दर्ज नहीं करने का लगाया आरोप*
वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। जब मृतक के बेटे मामले की शिकायत थाने करने पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले तो शिकायत लेने से मना कर दिया। इसके बाद उन्हें थाने से भगा दिया।
*अपराधियों को अब पुलिस का नहीं रहा खौफ*
जिले में इन दिनों अपराधियों को पुलिस का एक भी खौफ नहीं रहा। कभी पुलिस पर चाकू से हमला तो कभी पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास के साथ-साथ मामूली विवाद के चलते बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
0 Comments