Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

पति की प्रताड़ना से दर-दर भटक रही पत्नी


 शहडोल l श्रीमती गीता साहू निवासी ग्राम सेमरा थाना बुढार अपने पति की प्रताड़ना से दर-दर भटकने को मजबूर है l एसईसीएल शारदा ओ सीएम कॉल री से 31 जुलाई 2021 को सेवानिवृत्त उसका पति नर्मदा प्रसाद साहू एक दूसरी महिला को अवैध रूप से अपनी पत्नी बनाकर रख लिया है और अपनी विवाहिता गीता साहू को अनेक तरह से परेशान करता है मारपीट करता है एवं घर से भगा देता है  l

अपने सर्विस रिकॉर्ड में से विवाहिता गीता साहू का नाम हटवा कर दूसरी पत्नी का नाम जुड़वाने का प्रयास कर रहा है अभी कुछ दिन पूde eर्व अपनी धर्म पत्नी गीता साहू का अपहरण कर उसे एक फार्म हाउस में कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा था जहां उसके साथ मारपीट किया और कुछ दस्तावेजों में जबरदस्ती हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया l

 इन सब घटनाओं की रिपोर्ट burhar थाने में एवं पुलिस अधीक्षक को तथा कमिश्नर को गीता साहू द्वारा लिखित रूप में दिया गया है एवं फरियाद की गई है कि उसे न्याय दिलाया जाए और पति के विरुद्ध  कानूनी कार्यवाही की जाएl आश्चर्य इस बात का है कि न्याय के लिए दर-दर भटक रही गीता साहू की सुनवाई कहीं नहीं हो रही है l  यह एक बड़ा सवाल है कि न्याय के लिए भटक रही एक अबला नारी की मदद न तो पुलिस प्रशासन कर रहा है ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी कर रहा है

Post a Comment

0 Comments