23 अक्टूबर को सुबह शांतिवन में होगा अंतिम संस्कार
शहडोल l स्वर्गीय डीके सिंह की धर्मपत्नी एवं नर्मदा बस सर्विस के संचालक राघवेंद्र सिंह राजकुमार सिंह एवं संजय सिंह की माता जी श्रीमती आशा कुमारी सिंह का 22 अक्टूबर की शाम 6:30 बजे निधन हो गयाl वे 79 वर्ष की थी और पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ रही lउनका अंतिम संस्कार 23 अक्टूबर को सुबह लगभग 11:00 बजे burhar रोड स्थित शांतिवन में किया जाएगा l सुबह 10:00 बजे निज निवास से शव यात्रा प्रारंभ होगी l
श्रीमती आशा कुमारी सिंह भरा पूरा परिवार अपने पीछे छोड़ गई है l उनके निधन से शोक व्याप्त हो गया है सूचना मिलते ही उनके निज निवास पर शोक संवेदना एवं श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगने लगा था उनके तीन पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं l
जायसवाल समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्याम बाबू जायसवाल एडवोकेट सेवानिवृत्त शिक्षक बाल्मिक जायसवाल एवं वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति एवं दुखी परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें
0 Comments