Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

मनोज टीव्हीएस में नवरात्रि पर नगद छूट के साथ आकर्षक उपहार


     


शहडोल। टीवीएस मोटर कंपनी के संभागीय मेंन डीलर मनोज टीवीएस शोरूम में नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर टीवीएस वाहन के हर खरीद पर ₹1100 रूपए की नगद छूट के साथ एक आकर्षक गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा। गुरुवार 7अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व को अपने ग्राहकों के साथ धूमधाम से मनाने के लिए शोरूम में सभी तैयारियां पूरी कर ली है।नवरात्र के दौरान (7अक्टूबर से 14 अक्टूबर) दशहरा तक टीवीएस गाड़ियों पर नगद छूट के आकर्षक उपहार दिया जाएगा। 

मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि नवरात्र पर्व पर

 टीवीएस कंपनी की कोई भी मॉडल की गाड़ियां क्रय करने वाले ग्राहकों को विशेष छूट मिलेगा। टीवीएस के कोई भी वाहन के खरीद पर ₹1100 रूपए की नगद छूट के साथ एक आकर्षक गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा।

मनोज टीवीएस शोरूम में कोविड-19 के संक्रमण से बचने के सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। वैक्सीनेटेड कर्मचारियों से मास्क धारण व सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन कराया जाता है। प्रत्येक ग्राहक को गाड़ी डिलेवर के पूर्व वाहन को सेनेटाइज किया जाता हैं।मनोज टीवीएस ने सभी से नवरात्र पर नगद छूट व आकर्षक उपहार का लाभ लेने को कहा है।

*सभी मॉडल-कलर्स की गाड़ियों का विशाल शृंखला उपलब्ध*

     मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता व योगेश गुप्ता ने बताया कि त्यौहारी सीजन में टीवीएस कंपनी के द्वारा समय-समय पर अनेक सौगात और छूट लेकर आता हैं। नगद छूट व आकर्षक उपहार के साथ कम डाउन पेमेंट आकर्षक फाइनेंस स्कीम के साथ अनेक प्रकार के लाभ ग्राहकों को दिए जाते हैं। टीवीएस शोरूम में कंपनी के नए उत्पाद मॉडल की ज्यूपिटर,अपाचे,राइडर,रेडॉन, स्टार सिटी प्लस,स्पोर्टस,पेप्स प्लस,जेस्ट,एक्स-एल 100 के साथ सभी मॉडल- सभी कलर्स की गाड़ियों की विशाल शृंखला स्टाक उपलब्ध है।

Post a Comment

0 Comments