Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

हत्याकांड के सभी आरोपियों को भेजा गया जेल

 *देवलोंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हत्या के 04 आरोपियों को 36 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार*



*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*

*मो.9424984198*

*बाणसागर:-* पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी एवं एडिशनल एसपी मुकेश कुमार वैश्य के कुशल मार्गदर्शन तथा एसडीओपी ब्यौहारी भविष्य भास्कर व निरीक्षक के.एन.बंजारे के नेतृत्व में थाना देवलोद पुलिस टीम के द्वारा हत्या के आरोपियों को घटना के 36 घंटे के अंदर ही आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है।


शहडोल जिले के थाना देवलोद अंतर्गत 15 अक्टूबर की रात्रि लगभग 9 बजे MPEB चौराहे पर अरुण कुमार सोनी उर्फ "पप्पू सोनी" की किराने की दुकान थी दुकान में अरुण कुमार सोनी व उनका पुत्र अतुल सोनी मौके पर उपस्थित थे दुकान पर मोनू खान,पंकज कुमार बैस, संदीप सिंह बैस,विराट सिंह चारों युवक आकर सिगरेट मांगे जब अरुण कुमार सोनी के द्वारा सिगरेट के पैसे मांगे गए तो युवकों द्वारा सिगरेट का पैसा ना देते हुए गाली-गलौज की गई जिस पर अरुण कुमार सोनी व उनके बेटे अतुल कुमार सोनी द्वारा गाली देने से मना किया गया जिस पर मोनू खान,पंकज कुमार बैस,संदीप सिंह बैस,विराट सिंह के द्वारा अरुण कुमार सोनी से हाथ- मुक्का लात से सीना व पेट में मारपीट की गई तभी बीच-बचाव करने गए पुत्र अतुल सोनी के साथ भी चारों युवकों के द्वारा मारपीट की गई तभी हल्ला गुहार करने पर चारों युवक सतखुड़ी जंगल की ओर भाग गए। मारपीट से अरुण कुमार सोनी की अस्पताल मे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई,तब मृतक के पुत्र अतुल सोनी के द्वारा थाना देवलोद में सूचना दिए जाने पर अपराध क्रमांक 298/21धारा 302,294,323,34 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्जकर तत्काल पुलिस द्वारा आरोपियों की पता तलाश प्रारंभ कर दी गई जिसमें उपरोक्त चारों आरोपियों को पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत व सूझबूझ से घेराबंदी कर वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन में घटना के 36 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया और आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर मऊ जेल भेज दिया गया है।


संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अनिल पटेल,निरीक्षक जेपी शर्मा,उप निरीक्षक विजय सिंह,विजेंद्र मिश्रा,अजय सिंह सहायक उपनिरीक्षक सुशील कुमार तिवारी,एहसान खान,गजेंद्र सिंह,आरक्षक धीरेंद्र भदौरिया, उदय रावत,विनोद तिवारी, हिमवंत मिश्रा,शैलेंद्र सिंह,मुकेश बघेल,प्रदीप द्विवेदी,अनिल गौतम,मनोहर ओसारी,दिव्य प्रकाश, मनीष सिंह,जितेंद्र मंडलोई,सौरव मिश्रा,धर्मेंद्र सिंह,  अजय उपाध्याय,सुखेन्द्र त्रिपाठी, अजीत यादव का विशेष योगदान रहा।


 पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था जिसमे घटना का खुलासा होते ही इस कार्य मे लगी पूरी टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा की गई है।


*सभी आरोपी घटना को अंजाम देकर के जंगल की ओर भाग गए थे मुखबिर की सूचना के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।*

 *के.एन.बंजारे, थाना प्रभारी(थाना देवलोंद)*

Post a Comment

0 Comments