Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

टोल टैक्स के विरोध में आज होगा विशाल आंदोलन

युवक कांग्रेस ने की आम जनता से अपील


 शहडोलl जर्जर एवं खराब सड़क  के बावजूद  रीवा अमरकंटक रोड में  एमपीआरडीसी द्वारा  रोहनिया टोल प्लाजा  एवं टेटका मोड़ पर 20 अक्टूबर से  टोल टैक्स वसूली  के विरोध में  20 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे से  विशाल जन आंदोलन की तैयारी की गई है l

 जिले के समस्त सम्मानित नागरिकों से युवा कांग्रेस शहडोल द्वारा अपील  किया गया है कि आखिर कब तक शहडोल की भोली भाली जनता से टोल वसूली के नाम पर हमेशा लूट होती रहेगी | इस वसूली का सबसे बड़ा कारण आपकी और हमोरी ख़ामोशी है| हमारे सीधेपन का नाज़ायज़ फायदा उठाकर पहले भी रोहनिया, टेटका नाकों पर टोल के नाम पर वसूली की जाती रही है जिसका सीधा असर हमारे ज़िले की आम जनता के ऊपर पड़ता है। 

जानलेवा गड्ढे

एक बार फिर से टोल के नाम पर अवैध वसूली का काम 20 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है| जबकि आज भी सड़कों में बड़े बड़े जानलेवा गड़ढे मौजूद हैं| ऐसी चरमराती व्यवस्था में जहाँ पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं वहां जिले में दो और टोल खोलना ऐसी सड़क के लिए जहाँ सड़क में गड़ढ़े नहीं गड़ढ़ों में सड़क है, ये जिलेवासियों साथ सौतेला व्यव्हार है| टोल के मामले में हमेशा शहडोल की जनता के साथ छलावा होता आ रहा है लेकिन अब हमें बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।

आम जनता आंदोलन को सफल बनाएं

समस्त जिलेवासियों से, समस्त वर्गों से, समस्त समाज के वरिष्ठों से निवेदन हैं कि इस विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक मात्रा में सम्मिलित होकर जिले के इस आंदोलन को सफल बनाएं क्योंकि जब रोड नहीं तो टैक्स नहीं l

Post a Comment

0 Comments