*देवलौंद थाना मे ईदमिलादुन्नवी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*मो.9424984198*
*बाणसागर:-* थाना देवलोंद में 18 अक्टूबर को नायब तहसीलदार अमित मिश्रा व थाना प्रभारी के. एन.बंजारे की उपस्थिति में ईद मिलादुर नवी के उपलक्ष्य में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया जिसमे शांति पूर्वक त्योहार सम्पन्न करने एवम जुलूस,डीजे प्रतिबंधित होने की समझाईस दी गई lइस बैठक में थाना के समस्त स्टॉप के साथ ही क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक थाना परिसर में उपस्थित रहे।
0 Comments