जिला अधिवक्ता संघ ने किया राज्य सभा सांसद का स्वागत
शहडोल। आप बेहतर बहस करें तथा कानून की बारीकियों को बेंच के सामने रखें तो आम आदमी को न्याय मिलने में आसानी होगी। और समाज में प्रतिष्ठा बढेगी। उक्ताशय के उद्गार आज दोपहर ढाई बजे जिला अधिवक्ता संघ शहडोल के बार हाल में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्य सभा सांसद विवेककृष्ण तन्खा ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बार और बेंच के बीच संबंध अच्छा हो तो कार्य करने में कठिनाई नहीं आती,और मुकदमे तेजी से निपटते हैं।श्री तन्खा ने अपने वकालत के अनुभवों को भी शेयर किया तथा शहडोल बार को पुस्तकालय हेतु 50 हजार तथा निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम को राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य दिनेश नारायण पाठक,उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत शर्मा ने भी संबोधित किया।
जिला अधिवक्ता संघ शहडोल के अध्यक्ष राकेश सिंह बघेल एडवोकेट द्वारा श्री तन्खा का संघ की ओर से स्वागत करते हुए शहडोल बार की समस्या को अवगत कराते हुए वकीलों के हितार्थ मांग रखे तथा श्री तन्खा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवकुमार नाम देव जी ने स्वागत भाषण एवं रविप्रकाश शुक्ला ने संघ का परिचय दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र प्रताप सिंह,कुटुंब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश,प्रथम सत्र न्यायाधीश आमोद आर्य,विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनूप त्रिपाठी,न्यायाधीशगण साक्षी प्रसाद एवं विजयश्री सूर्यवंशी उपस्थित रहीं। इनके अतिरिक्त अधिवक्ता राम विष्णु गुप्ता,महेन्द्र सराफ,सुरेश गोस्वामी,ओम प्रकाश पांडेय तुलसीदास पाठक हनुमान मिश्रा रमेश त्रिपाठी नरेन्द्र त्रिपाठी अतीक खान सुरेश जेठानी मंजुला तिवारी सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। राज्य सभा सांसद का स्वागत जिला अधिवक्ता संघ शहडोल के अध्यक्ष राकेश सिंह बघेल, उपाध्यक्ष आर एन तिवारी,सचिव सतीश पाठक कोषाध्यक्ष कपिल कुशवाहा सहित वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अपर लोक अभियोजक रामकुमार नापित एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष आर एन तिवारी द्वारा किया गया।
0 Comments