शहडोल l सर्व ब्राह्मण महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा शर्मा के तत्वाधान में 10. अक्टूबर तिथि चौथ/ पंचमी में गरबा का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर समाज की फाउंडर मेंबर श्रीमती सुषमा उदैनिया संरक्षक मंडल की सदस्य श्रीमती मीनाक्षी पाठक डॉक्टर चतुर्वेदी मैडम द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया इसके बाद महिला समाज की सभी महिलाओं के द्वारा कन्या पूजन किया गया उसके उपरांत गरबा का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम में समाज की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी पाठक, सुषमा उदा निया अंजलि उदैनिया, रिंकी दुबे, पुष्पा द्विवेदी, और समाज की उपाध्यक्ष कविता मिश्रा, सचिव अर्चिता अवस्थी, कोषाध्यक्ष उषा गोस्वामी, और समाज की अन्य महिलाएं डॉक्टर चतुर्वेदी मैडम, डॉ मंजू पांडे मैडम, उमा उदानिया, उमा राव, कुमदनी चतुर्वेदी, प्रमोदिनी शर्मा, अंजना उदेनिया, नीलम चतुर्वेदी, सुनीता मिश्रा, श्वेता अंजली पाठक, विजयलक्ष्मी, श्वेता चतुर्वेदी, कंचन गर्ग, डॉ प्रीति गर्ग, अदिति तिवारी, मोनिका दुबे, रीनू कटारे, रमा शुक्ला, रूपा पांडे, नमीता मिश्रा, मृदुला शुक्ला, अर्चना शर्मा, मनीषा चौबे, डॉ दीप्ति द्विवेदी, नीलम उपाध्याय, सपना त्रिपाठी, रीना समदरिया Suchi अरोरा, प्रज्ञा श्रीवास्तव, रश्मि अरोरा, आराधना शुक्ला, अभिलाषा तिवारी, बच्चे आदि उपस्थित रहे l
समाज के द्वारा रोचक गेम एवं गरबा में कन्याओं प्रस्तुति में मिष्ठी समदरिया का काली डांस और सुहानी पाठक का नृत्य आकर्षण का केंद्र बिंदु था इसके साथ समाज की अन्य महिलाओं ने भी अपनी प्रस्तुति दी और समाज के सभी सदस्यों ने गरबा किया और आनंद प्राप्त किया l
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया जिसमें विशेष पुरस्कार गरबा क्वीन डॉ प्रीति गर्ग एवं न्यू bhi लुक स्पेशल ड्रेस अप रिंकी दुबे, बेस्ट स्माइल डॉक्टर दीप्ति द्विवेदी, को मिला और गेम और गरबा नृत्य के सभी सदस्यों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन shwetanjali पाठक द्वारा किया गया l
0 Comments