*बाणसागर पप्पू सोनी मर्डर केस का फरार चौथा आरोपी मोनू खान सीधी जिले के ग्राम मड़वास से पुलिस टीम ने पकड़ा*
*अशीष गुप्ता की रिपोर्ट*
*मो.9424984198*
*बाणसागर:-* व्यापारी हत्याकांड के इनामी फरार मुख्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली हैl जिले के अंतिम छोर थाना देवलोंद क्षेत्र में शुक्रवार रात हुए मर्डर मामले में तीन आरोपी विराट सिंह, संदीप सिंह, पंकज बैस को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार घेराबंदी कर देवलौंद पुलिस तत्काल पकड़ ली थी और चौथा मास्टरमाइंड आरोपी मोनू खान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया थाl
ज्ञात हो कि फरार चौथा आरोपी मोनू खान पर पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी द्वारा ₹10000 का इनाम भी घोषित था जिसे आज 17 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे लगभग सीधी जिले के ग्राम मड़वास से पुलिस टीम ने 36घंटे में ही आरोपी मोनू खान को पकड़ने में सफलता पाई lफरार आरोपी मोनू खान को पकड़वाने में उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में समस्त पूरी पुलिस टीम का रहा है विशेष योगदान।
0 Comments