जिला युवा कांग्रेस रोहनिया टोल प्लाजा में करेगी विरोध प्रदर्शन 20 अक्टूबर को = रामनरेश तिवारी
शहडोल l कांग्रेश के शिक्षा एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी रामनरेश तिवारी ने कहां है कि रोह निया टोल टैक्स मैं जबर्दस्ती 20 octuber से टोल टैक्स वसूल करने के विरोध में जिला यूथकॉंग्रेस कमेटी शहडोल के द्वारा 20 octuberको 1 बजे दिन से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा l
श्री तिवारी ने कहा कि,जब रोड ही जानलेवा हालतमें है तो किस बात का रोड टैक्स, इस तुगलकी फर मान का जमकर विरोध किया जाएगा ,आम जनता युवाओं,व्यापारी, वर्ग को ऐसे जनहितैषी विरोध में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर इस लुटे री सरकार को यह बताना आवश्यक हो गया है अब जनता लुटेरों के तुगलकी फ़रमान को नहीं बर्दाश्त करेगी,l
कांग्रेश के वरिष्ठ नेता रामनरेश तिवारी ने आगे कहा कि डीजल पेट्रोल गैस, खाद्य सामग्री के साथ ही रोज मर्रा की बेतहाशा मूल्य बुद्धि ने कमर तोड़ दी है क्या जरूरत थी टोल टैक्स लगाने की,सरकार मनमाने ढंग पर उतारू है ,अब भी अगर हमआप चुप रहे तो आने वाले दिनों में पारिवारिकसदस्यों,पर भी टैक्स लगा देगे,.आइए आप हम सभी इस तुगलकी फ़रमान का एक जुटता से विरोध कर अपनी एकता को कायम कर सरकार को बता दे की अब आपके जुल्म नहीं सहे जा सकते ,l
1 Comments
बिना सड़क के टैक्स
ReplyDeleteकितने प्रकार से वाहनों से टैक्स की वसूली
वाह क्या सरकार है