वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने लिखा प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को पत्र
शहडोल l विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को को पत्र लिखकर मांग की है कि स्पेशल ट्रेनें बंद कर जनहित में नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए l
पत्र में श्री गुप्ता ने लिखा है कि देश में कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन अवधि में संपूर्ण यात्री ट्रेन बंद कर करो ना मैं नियंत्रण के लिए कदम उठाया गया थाl कोरोना संक्रमण में नियंत्रण होने पर संपूर्ण देश में स्पेशल ट्रेन संचालित कर यात्रियों को सुविधा दी गई किंतु अब जबकि संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Ji के कुशल नेतृत्व में 100 करोड़ से भी अधिक वैक्सीनेशन हो जाने का देश को गर्व एवं गौरव है किंतु इसके बावजूद रेल मंत्रालय लगभग संपूर्ण देश में मेल एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के साथ-साथ मेमू ट्रेनों का संचालन प्रारंभ कर दिया है जो जनहित में उचित कदम हैl
यात्रियों का हो रहा शोषण
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री गुप्ता ने पत्र में लिखा है कि जब देश में करोड़ों संक्रमण नियंत्रित है संपूर्ण देश में जनजीवन सामान्य हो रहा है रेल मंत्रालय द्वारा स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है l देश में स्पेशल ट्रेन संचालन की कोई अवधि नहीं है एवं प्रतीत होता है यह अनिश्चितकाल के लिए संचालित हैl
प्रमुख स्टेशनों का स्टॉपेज बंद
स्पेशल ट्रेन संचालन के दौरान महत्वपूर्ण व प्रमुख स्टेशनों में स्टॉपेज बंद कर दिया गया है जिससे यात्री दूरस्थ स्टेशन में अन्य साधनों से जाकर रेल यात्रा को विवश होते हैं यात्रियों को सैकड़ों रुपए अतिरिक्त व्यय करना पड़ रहा हैl
जनरल टिकट बंद
श्री गुप्ता ने कहा है कि स्पेशल ट्रेन संचालन में जनरल टिकट बंद कर दी गई है जिससे आकस्मिक यात्रा में परेशानी होती है टिकट की दरों में भी बेतहाशा वृद्धि कर दी गई हैl
सरकार की छवि हो रही खराब
भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने पत्र में लिखा है कि स्पेशल ट्रेन में एमएसटी अर्थात मासिक यात्रा पास सहित अन्य रियायत दिव्यांग गंभीर रोगी व वरिष्ठ नागरिकों को रियायत बंद करने से अधिक परेशानी होती है जिससे जनता में सरकार की छवि खराब हो रही है अतः विशेष आग्रह है कि संपूर्ण देश में पूर्ववत यात्री ट्रेन नियमित रूप से संचालित कराई जाए जिस से स्पेशल ट्रेन के नाम पर आर्थिक व मानसिक शोषण पर प्रतिबंध लग सके वह देश में मोदी जी की सरकार की लोकप्रियता बरकरार रहेl
0 Comments