Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

मनोज टीव्हीएस शोरूम में दीपोत्सव त्यौहार पर फेस्टिवल ईनाम

 *मनोज टीवीएस में त्यौहार पर छूट के साथ वाहनों में अनेकों उपहार*


*उपहारों के साथ घर ले जाइए टीवीएस वाहन और स्क्रेच कार्ड मे पाइए सुनिश्चित ईनाम*

      शहडोल। दीपोत्सव त्यौहार पर मनोज टीवीएस शोरूम द्वारा ग्राहकों के लिए फेस्टिवल ईनामी ऑफर लेकर आया है जिसमें टीवीएस की गाड़ी बुकिंग एवं खरीदने पर गिफ्ट हैंपर,नगद छूट के साथ स्क्रेच कार्ड में ढेरों उपहार जीतने का अवसर मिलेगा। यह ईनामी ऑफर 28 अक्टूबर से 6 नवंबर तक रहेगा। दीपोत्सव त्यौहार के लिए मनोज टीवीएस शोरूम सज-धज कर तैयार है। गुरुवार को पुष्य नक्षत्र के साथ शुरू हो रहे धनतेरस व दीपावली त्यौहार को लेकर मनोज टीवीएस शोरूम अपने ग्राहकों के लिए अनेकों सुनिश्चित उपहार लेकर आया है।दीपावली त्यौहार में ग्राहकों को भीड़ से बचने के लिए शोरूम में धनतेरस व दीपावली के लिए ₹-1001 रुपए पर गाड़ी की एडवांस बुकिंग की जा रही है। गाड़ी बुकिंग करने वाले हर ग्राहक को एक आकर्षक गिफ्ट हैंपर बुकिंग के दौरान दिया जा रहा है।इसके अलावा गाड़ी की डिलीवरी देने के दौरान एक स्क्रेच कार्ड भी दिया जाएगा जिसमें सुनिश्चित उपहार होगा।टीवीएस शोरूम में ग्राहकों के लिए कंपनी के सभी मॉडल कलर्स की विशाल श्रंखला उपलब्ध है। वही ग्राहकों को डाउन पेमेंट कम ब्याज एवं आसान किस्तों में तुरंत फाइनेंस कम डाकूमेंट में देने की सुविधा भी दी जा रही है।

       मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर राजेश गुप्ता,मनोज गुप्ता एवं योगेश गुप्ता ने बताया कि दीपावली त्यौहार पर मनोज टीवीएस ग्राहकों के लिए छूट के साथ अनेकों उपहार व स्क्रेच कार्ड में सुनिश्चित उपहार लेकर आया है।जिसमें टीवीएस की गाड़ी खरीदने पर स्क्रेच कार्ड में एक सुनिश्चित उपहार के साथ ग्राहकों को एलसीडी टीवी,फ्रिज,वाशिंग मशीन,म्यूजिक सिस्टम,ओवन,डिनर सेट,

मोबाइल,हाथ घड़ी के साथ ढेरों पुरस्कार पाने का अवसर मिलेगा।इसके अलावा

मनोज टीवीएस ने ग्राहको को ₹-1100 रुपये का नगद छूट भी प्रदान किया जा रहा है।

     मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर राजेश गुप्ता,मनोज गुप्ता एवं योगेश गुप्ता ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि धनतेरस दीपावली के त्यौहार में पुष्प नक्षत्र पर गाड़ी खरीदने के लिए भीड़ से बचने हेतू आज ही अपनी गाड़ी ₹-1001 रुपए में बुकिंग कर गिफ्ट हैम्पर घर लेकर जाएं साथ ही गाड़ी डिलीवरी होने पर स्क्रेच कार्ड में एक सुनिश्चित उपहार भी प्राप्त करें। तो है ना टीवीएस गाड़ी खरीदने में उपहारों की बहार। मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि दीपोत्सव त्यौहार पर टीवीएस गाड़ी खरीदने में फायदा ही फायदा है।दीपावली के पावन पर्व पर मनोज टीवीएस ने टीवीएस दो पहिया वाहन खरीदने वालों के लिए उपहारों का खजाना खोल दिया है तो जल्दी कीजिए मौका छूट न जाए।

Post a Comment

0 Comments