ग्राम कुआं में समाजसेवियों के सहयोग से बना ऐतिहासिक रामलीला मंच
ब्यौहारी से अंकित शर्मा की रिपोर्ट
ग्राम कुआँ में ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर समाज सेवियो के सहयोग से नवनिर्मित राम लीला मंच का सोमवार की रात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सीधी सांसद रीती पाठक एवं ब्यौहारी विधायक शरद जुगलाल कोल ने लोकार्पण किया। इसके बाद सांसद एवं विधायक ने मंच पर विराजमान प्रभुराम व सीता के स्वरुप कलाकारों की आरती उतारी। रामलीला कमेटी ग्राम कुआँ के संचालक बृजेश पांडे व सचिव मनोज शुक्ला ने सांसद एवं विधायक के प्रति आभार जताया! *ब्यौहारी विधायक शरद कोल ने कहा की मै इस रंग मंच के बगल से एक अतिरिक्त कक्ष भी देने की घोसणा करता हूँ* ! इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सातिका तिवारी , श्रीधर गर्ग , भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामपाल तिवारी , राजेश द्विवेदी, ओमप्रकाश सोनी, *आयोजन समित* - तेजभान शुक्ला , चन्द्रभान तिवारी ( संरक्षक ) राम चरित चतुर्वेदी ( अध्यक्ष ) ब्रजेश पांडे ( संचालक ) मनोज शुक्ला ( सचिव )रामबोध ( ब्यास ) गिर्जा शुक्ला, शंकरदयाल गुप्ता, अखिलेश, सुनील त्रिपाठी, अनिल चतुर्वेदी , राजेश मिश्रा, विकेश तिवारी, प्रदीप शुक्ला, अंकित शर्मा ( भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पपौंध ), विवेक , अमित , विकाश, श्रवण जगमोहन कोल, रामचरण, सुदर्शन , मंटू , शिवम , ध्रुव विपिन !!
0 Comments