Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

गांधी जयंती पर भाजपा द्वारा की गई सफाई


 शहडोल l भारतीय जनता पार्टी मंडल सिंहपुर के अंतर्गत ग्राम केलमनिया सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में पंचायत भवन में दीप प्रज्वलित कर स्वच्छता का कार्यक्रम के तहत साफ सफाई की गई l

 तलाब  शंकर घाट श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में साफ सफाई   की गई l मंडल अध्यक्ष  राकेश कुशवाहा  के निर्देशानुसार कार्यक्रम प्रभारी व मंडल मंत्री पदुमनाथ जायसवाल  परमा यादव  सत्येंद्र जायसवाल कार्यालय मंत्री भाजयुमो मंडल सोहागपुर पंचायत के सचिव  सूरज द्विवेदी  व रोजगार सहायक  तुमन यादव  लोटन बैगा  भाजपा कार्यकर्ता गण जनता जनार्दन गढ़ गांव के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण आप सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया गयाl

Post a Comment

0 Comments