Header Ads Widget


 

Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने जारी की मिलादुन्नबी त्योहार के लिए गाइडलाइन

 कलेक्टर ने मिलाद-उन-नबी त्योहार में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने हेतु लगाई ड्यूटी



शहडोल 18 अक्टूबर l- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने 19 अक्टूबर 2021 को मिलाद-उन-नबी का त्यौहार कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप मनाया जाना है। उक्त त्योहार के दौरान जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी उनके क्षेत्र अंतर्गत लगाई गई है।


     उक्त आदेश में कलेक्टर ने तहसीलदार सोहागपुर  लवकुश कुमार शुक्ला तहसील सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत, तहसीलदार बुढार श्रीमती मीनाक्षी इंगले तहसील बुढार क्षेत्रांतर्गत, तहसीलदार गोहपारू  बी०आर० नेताम गोहपारू एवं चुहरी क्षेत्रांतर्गत, नायब तहसीलदार जयसिंहनगर  दीपक कुमार पटेल तहसील जयसिंहनगर क्षेत्रांतर्गत, नायब तहसीलदार जैतपुर  चंद्र कुमार बट्टे तहसील जैतपुर क्षेत्रांतर्गत, नायब तहसीलदार ब्योहारी  अभयानंद शर्मा तहसील ब्योहारी क्षेत्रांतर्गत, नायब तहसीलदार  कन्हैया लाल टेकाम चन्नोड़ी एवं केशवाही क्षेत्रांतर्गत, नायब तहसीलदार  रॉबिन जैन सिंहपुर व सोहागपुर नंबर 2 क्षेत्रांतर्गत, नायब तहसीलदार  कुंवारे लाल पनिका अमरहा क्षेत्रांतर्गत, नायब तहसीलदार सुश्री साक्षी गौतम खैरहा व धनपुरी क्षेत्रांतर्गत, नायब तहसीलदार श्री अमित मिश्रा पपौंध, खांड, बुड़वा क्षेत्रांतर्गत, नायब तहसीलदार सुश्री वेदवती सिंह अमझोर व बनसुकली क्षेत्रांतर्गत तथा नायब तहसीलदार श्री भरत सोनी खन्नौधी क्षेत्रांतर्गत अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।


    कलेक्टर ने समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट जिला शहडोल को निर्देशित करते हुए कहा है कि त्यौहार/पर्व के दौरान अपने क्षेत्र से संबंधित थाना प्रभारी के साथ आवश्यक सहयोग स्थापित करते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे एवं समय-समय पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट को वास्तविक स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments