भाजपा नेता कैलाश तिवारी की मांग
शहडोल।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि बाणसागर मैं पीट-पीटकर मारे गए व्यापारी पप्पू सोनी के परिजनों को नौकरी एवं मुआवजा दिया जाए ।जिस ढंग से पीट-पीटकर मारा गया है वह अत्यंत चिंतनीय है ।ऐसा लगता है कि पीटने वालों को कानून का भय नहीं था और स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त था ।तभी तो मृतक के परिजनों ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कहां है कि उन्होंने रिपोर्ट लिखने से मना किया तथा थाने से भगा दिया।
यह अत्यंत गंभीर घटना है मुझे पूर्ण आशा है कि सख्त प्रशासन के लिए जनता के मध्य जाने वाले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीसागर एवं पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी के रहते लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्रवाई निश्चय ही की जाएगी ।ताकि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति ना हो सके।
0 Comments