शहडोल l कोविड 19 के नियम अनुरूप ही बहुत छोटे से रूप में गरवा का आयोजन burhar हुआ जिसमें 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया और माँ की आराधना कर सबके खुशहाल जीवन की पूजा अर्चना की.l.. इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से क्षेत्र की विधायक मनीषा सिंह जी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शालिनी सरावगी जी,डॉ उमा दीदी,कल्पना सिंह जी उपस्थित रही और सभी प्रतिभागी के माता पिता और उनसे जुड़े स्नेहीजन शामिल रहे...l
नरेश कुशवाहा जी की स्मृति में अनामिका जी ,रेणुका शुक्ल जी और 1 मिन के गेम में शालिनी भाभी द्वारा प्राइज दिया गया
अनीस सिंह जी ने इस सफल आयोजन के लिए सबका आभार व्यक्त किया।।।
0 Comments