शहडोल l महान समाजवादी चिंतक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि लोकतंत्र सेनानी श्याम बाबू जायसवाल के निवास में 12 अक्टूबर को मनाई गई l
इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया l विचार गोष्ठी में अनेक राजनीतिज्ञ एवं विद्वान जनों ने हिस्सा लिया तथा डॉ लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की l विचार गोष्ठी में समाजवादी साथी बांके बिहारी ददरिया द्वारा डॉक्टर लोहिया के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि डॉक्टर लोहिया को अपने विरोधियों का भी सम्मान प्राप्त होता था l अधिवक्ता प्रवीण सराफ द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान बताया गया कि डॉक्टर लोहिया के व्यक्तित्व और कृतित्व का व्यापक प्रभाव स्वतंत्र भारत की राजनीति में परिलक्षित होता है l
लोकतंत्र सेनानी श्याम बाबू जायसवाल ने कहा कि देश में गैरकांग्रेश वाद का अलग जगाने वाले डॉक्टर लोहिया चाहते थे कि दुनियाभर के सोशलिस्ट एकजुट होकर मजबूत बने l श्री जायसवाल ने आगे बताया कि लोहिया के प्रयासों के उनके जीवन काल में देश के साथ प्रदेशों में गैर कांग्रेसी सरकारों का गठन हुआ हालांकि लोहिया जी 1967 में ही परलोक सिधार गए लेकिन उन्होंने गैर कांग्रेस वाद की जो विचारधारा चलाई उसी वजह से आगे चलकर 1977 में पहली बार केंद्र में गैर कांग्रेसी सरकार का गठन हुआ l
गोष्ठी में शिव कुमार नामदेव लोकतंत्र सेनानी ने कहा कि लोहिया विचार और कर्म के एकता के प्रतीक थे उन्होंने आजन्म कर्म और विचार की संयुक्त को अपने जीवन आचरण से जीवंत उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया l
गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार गुप्ता अजय जायसवाल ओपी गुप्ता पवित्र चक्रवर्ती अभय खरे शिल्पा जायसवाल सहित अनेक विचार को ने अपने विचार व्यक्त किए l बैठक में ओमश्री परस्ते खुशी परस्ते मोनिका परस्ते ममता देवी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे l
0 Comments